Lucknow News: तीनों राज्यों के चुनावी परिणाम से मायावती अचंभित, 10 दिसंबर को करेंगी बैठक

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चार राज्यों के चुनावी नतीजों को विचित्र और रहस्यमयी करार दिया है। सोमवार को एक्स पर जारी अपने बयान में उन्होंने बताया कि चार राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का […]

Advertisement
Lucknow News: तीनों राज्यों के चुनावी परिणाम से मायावती अचंभित, 10 दिसंबर को करेंगी बैठक

Tuba Khan

  • December 4, 2023 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चार राज्यों के चुनावी नतीजों को विचित्र और रहस्यमयी करार दिया है। सोमवार को एक्स पर जारी अपने बयान में उन्होंने बताया कि चार राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, चकित व चिंतित होना साधारण है। चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।

मायावती ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे की टक्कर जैसा दिलचस्प रहा। वहीं चुनाव परिणाम अलग होकर भाजपा की झोली में आ गई। यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है, जिस पर गंभीर चिंतन व उसका समाधान निकालना अनिवार्य है। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी बात का नया विषय है।

10 दिसंबर को मायावती करेंगी बैठक

बसपा के सभी लोगों ने पुरे जोश से यह चुनाव लड़ा। जिससे माहौल में नई जान आई, लेकिन उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है और डाॅ. भीमराव आंबेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है। इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की ऑल इंडिया बैठक आगामी 10 दिसंबर को लखनऊ में की जाएगी। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना आंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं छोड़ेगा।

यह भी पढ़ें – http://Navy Day: नौसेना दिवस कार्यक्रम में शिरकत देंगे PM मोदी, सिंधुदुर्ग किले में किया गया आयोजन

Advertisement