भाजपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर करता था ठगी

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान समेत 5 लोगों की यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तारी कर ली है. अरमान पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों वसूलने का आरोप है. स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान के अलावा असगर अली, मोहम्मद […]

Advertisement
भाजपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर करता था ठगी

Aanchal Pandey

  • April 21, 2022 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान समेत 5 लोगों की यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तारी कर ली है. अरमान पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों वसूलने का आरोप है. स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान के अलावा असगर अली, मोहम्मद फैजी, विशाल गुप्ता, अमित राव की भी गिरफ्तारी की गई है.

बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अरमान खान समेत अन्य गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 57 चेक हस्ताक्षर के साथ, पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 नियुक्त पत्र और 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो सचिवालय पास बिना हस्ताक्षर के मिले हैं. यूपी एसटीएफ ने हजरतगंज इलाके से इन पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की है. जिसके बाद अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इस गिरफ्तारी पर यूपी एसटीएफ का कहना है कि, ‘हमें सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इन शिकायतों पर जब कार्रवाई की गई तो पता चला कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का निजी सचिव अरमान खान, असगर अली, जमील, फैजी, विशाल गुप्ता, अमित राव, मुन्नवर, सैफी इस काम में संलिप्त है.’ यूपी एसटीएफ ने बताया कि, आज हमने अरमान खान, फैजी, विशाल, असगर अली और अमित राव की गिरफ्तारी की गया है, असगर अली ने बताया कि वो देवरिया का रहने वाला है और उसने आउट सोर्सिंग पर कई विभागों में काम किया है, सरकारी पत्र और विभागों की जानकारी रखता था फिर उसी का इस्तेमाल कर लड़कों को फंसाने की साजिश रचता था.

 

अधिकारियों पर चढ़ा बुलडोज़र का नशा, बुलडोज़र के साथ सेल्फी लेकर बोला- ये हम हैं, ये हमारी कार है और ये…

Advertisement