मुंबई: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ लंबे समय से अपने सेंसिटिव टॉपिक और सेंसर बोर्ड से जुड़ी अड़चनों के कारण अटकी हुई थी। हालांकि अब यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक अहम घोषणा करते हुए यह बताया हो की फिल्म फरवरी में रिलीज होगी। इसके साथ ही दिलजीत ने अपने किरदार से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
सोशल मीडिया पर क्या लिखा
दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “उनकी अपकमिंग फिल्म फरवरी में रिलीज हो रही है, इसलिए हम अपने एल्बम की रिलीज को स्थगित कर रहे हैं।” हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया, लेकिन साझा की गई तस्वीरों और उनके पोस्ट के संदर्भ से फैंस ने अंदाजा लगाया कि यह उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ की बात हो रही है।
जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक
फिल्म ‘पंजाब 95’ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है। इसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है और निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले किया गया है। बता दें पहले फिल्म का नाम ‘घल्लूघारा’ था, जिसे बाद में बदलकर ‘पंजाब 95’ कर दिया गया। फिल्म की कहानी बेहद संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने इस पर कड़ी नजर रखी हुई है।
सेंसर बोर्ड लगाए 120 कट?
फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने पहले 85 कट लगाने की बात कही थी, लेकिन रिवाइज कमेटी में यह संख्या बढ़ाकर 120 कर दी गई। इन विवादों के चलते फिल्म की रिलीज अटकी हुई थी। हालांकि अब फिल्म को रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई है, लेकिन इस पर कितने कट लगाए गए, इसकी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। बता दें दिलजीत की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए फिल्म के जल्द रिलीज होने पर खुशी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दुनिया अब जसवंत सिंह खालड़ा की कहानी देख सकेगी।” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म दर्शकों के बीच कितना प्रभाव छोड़ती है।
ये भी पढ़ें: देश की राजधानी में हो रहा स्वामी हरिदास-तानसेन संगीत महोत्सव, सुश्री शुभा मुद्गल समेत पहुंचेंगे कई कलाकार