Loksabha Election 2024: क्या इंडिया गठबंधन ने ‘नितीश कुमार’ को ‘पीएम’ पद किया था ऑफर ? कांग्रेस ने दिया जवाब

लोकसभा चुनाव 2024 में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (nda) को कुल 292 सीटें मिली और बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. मतलब बीजेपी संसद में अकेले दम पर सरकार नही बना सकती है. अब उसे अपने गठबंधन की अन्य पार्टियों की भी आवश्यकता होगी. एनडीए की टीडीपी और जेडीयू इस बार किंग मेकर की भूमिका में हैं. दोनों पार्टियां जिस […]

Advertisement
Loksabha Election 2024: क्या इंडिया गठबंधन ने ‘नितीश कुमार’ को ‘पीएम’ पद किया था ऑफर ? कांग्रेस ने दिया जवाब

Aniket Yadav

  • June 8, 2024 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
लोकसभा चुनाव 2024 में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (nda) को कुल 292 सीटें मिली और बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. मतलब बीजेपी संसद में अकेले दम पर सरकार नही बना सकती है. अब उसे अपने गठबंधन की अन्य पार्टियों की भी आवश्यकता होगी. एनडीए की टीडीपी और जेडीयू इस बार किंग मेकर की भूमिका में हैं. दोनों पार्टियां जिस गठबंधन में पलायन करेंगी उसकी सरकार बन जाएगी. इंडिया गठबंधन भी नीतीश-नायडू को लुभानें का पूरा प्रयत्न कर रहा है. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा,” इंडिया गठबंधन ने नितीश कुमार को ऑफर दिया था, यदि वे उनके गठबंधन में शामिल हो जाएं तो उन्हें प्रधानमंत्री पद दे देंगे.” केसी त्यागी के इस बयान पर अब कांग्रेस का बयान भी सामनें आया है.
नितीश कुमार को पीएम बनानें पर कांग्रेस ने क्या कहा
दरअसल लोकसभा चुनाव में नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के बिहार की 12 लोकसभा सीटें जीतनें के बाद कई चर्चाएं शुरू हो गईं थी. जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री जैसे पद मिलने की बातें हो रही थी. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने ऐसा दावा कर कहा था कि, ” नितीश कुमार को अपने पाले में करने के लिए इंडिया गठबंधन ने नितीश को पीएम पद ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया”. अब कांग्रेस की ओर से इस मामले पर बयान सामनें आया है. 8 जून को हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने कहा कि नितीश को पीएम बनानें का ऑफर देने जैसी जानकारी हमारे पास नहीं है.
प्लेन में मिले थे तेजस्वी-नितीश
बता दें कि पटना से दिल्ली यात्रा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और नितीश कुमार की एक ही प्लेन से ट्रेवल करने की तस्वीर सामनें आई थी. जिससे ये कयास लगाए जाने लगे थे कि नितीश कुमार एनडीए को छोड़कर इंडिया में शामिल हो जाएंगे. लेकिन असलियत में ऐसा होता नजर नही आ रहा क्योंकि नितीश ने अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंप दिया है. ऐसा माना जा रहा है जेडीयू बीजेपी से तीन मंत्रालय की मांग कर सकता है. जिसमें रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय शामिल हैं.

Tags

Advertisement