नई दिल्ली. हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा शपथग्रहण के दौरान बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाने लगे. मंगलवार को लोकसभा में एआईएमआईएम सासंद असदुद्दीन ओवैसी को जैसे ही प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने शपथ दिलानी शुरू की वैसे ही बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. ओवैसी ने इस दौरान हाथों से उन्हें और बोलने का इशारा किया. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने सोमवार को भी बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सांसदों के शपथग्रहण के दौरान ये नारे लगाए थे. मंगलवार को भाजपा सांसदों को ऐसा करते देख ओवैसी ने अपने दोनों हाथ उठाते हुए और जोर से नारे लगाने का इशारा किया. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान ने कहा है कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है. बता दें कि शफीकुर्र रहमान पर पहले भी राष्ट्रगीत वंदे मातरम के अपमान का आरोप लग चुका है. सपा सासंद शफीकुर्र रहमान ने जैसे ही यह कहा सदन में बीजेपी सांसदों ने शेम-शेम के नारे लगाए. वहीं आम आदमी पार्टी के सासंद भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के बाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया. साफ है नारों के मार्फत सियासत शपथ से ही शुरू हो चुकी है.
संसद सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जब ओवैसी सांसद पद की शपथ ले रहे थे तो इस दौरान बीजेपी और एनडीए में उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाने का इशारा किया. ओवैसी ने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय हिंद, जय भीम, जय मीम, अल्लाहु अकबर के नारे लगाए. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अपने शपथग्रहण के बाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया. साफ है नारों की सियासत शपथ के साथ ही शुरू हो चुकी है.
ओवैसी बोले, ‘मुझे देखकर राम की याद तो आई’
शपथग्रहण के बाद ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ मुझे देखकर उन्हें ये शब्द याद आए, काश उन्हें बच्चों की मौत भी याद आ जाए. अच्छी बात है, कम से कम मुझे देखकर उन्हें राम की याद तो आई. उम्मीद है कि बीजेपी वालों को संविधान भी याद रहेगा और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद रहेगी.’ वहीं पहले बहुजन समाज पार्टी के सदस्य रहे शफीकुर्र रहमान ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है. इसलिए मुसलमान यह नारा नहीं लगा सकते हैं. आपको बता दें कि शफीकुर्र रहमान एक बार लोकसभा में वंदे मातरम बजते ही सदन से बाहर चले गए थे. उस वक्त लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उन्हें चेतावनी भी दी थी जिसे अनसुना करते हुए वह सदन से बाहर चले गए थे.
शफीकुर्र रहमान का विवादों से है गहरा संबंध
असदुद्दीन ओवैसी के बचाव में आए सपा सांसद शफीकुर्र रहमान ने एक बार फिर वहीं शिगूफा छेड़ दिया है जिसके कारण वो पहले भी विवादों में आ चुके हैं. बसपा सांसद रहते हुए उन पर राष्ट्रगीत का अपमान करने का मामला भी सामने आया था. लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम बजते ही रहमान सदन से बाहर चले गए थे. लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी लेकिन शफीकुर्र रहमान अनसुना करते हुए सदन से बाहर चले गए. 2017 लोकसभा चुनावों से पहले शफीकुर्र रहमान बसपा का दामन छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. उनके पोते जियाउर्र बर्क को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने संभल से टिकट भी दिया था.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…