Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Swearing Jai Shri Ram Vande Matram Jai Hind: लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी की शपथ में बीजेपी सांसदों के जय श्रीराम नारे पर सपा एमपी शफीकुर्र रहमान बोले- वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ

Lok Sabha Swearing Jai Shri Ram Vande Matram Jai Hind: लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी की शपथ में बीजेपी सांसदों के जय श्रीराम नारे पर सपा एमपी शफीकुर्र रहमान बोले- वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ

Lok Sabha Swearing Jai Shri Ram Vande Matram Jai Hind: लोकसभा में शपथ ग्रहण से ही नारों की सियासत शुरू हो चुकी है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान ही बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम, वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. ओवैसी ने भी दोनोें हाथ उठाकर उन्हें और जोर से नारा लगाने का इशारा किया. वहीं सपा सांसद शफीकुर्र रहमान ने कहा कि वंदे मातरम का नारा इस्लाम विरोधी है. उनके इतना कहते ही बीजेपी सांसद शेम-शेम के नारे लगाने लगे. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के बाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया. साफ है सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही नेताओं की सियासत शुरू हो चुकी है भले ही नारों की ही शक्ल में क्यों न हो.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान बीजेपी सांसदों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
  • June 18, 2019 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा शपथग्रहण के दौरान बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाने लगे. मंगलवार को लोकसभा में एआईएमआईएम सासंद असदुद्दीन ओवैसी को जैसे ही प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने शपथ दिलानी शुरू की वैसे ही बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. ओवैसी ने इस दौरान हाथों से उन्हें और बोलने का इशारा किया. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने सोमवार को भी बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सांसदों के शपथग्रहण के दौरान ये नारे लगाए थे. मंगलवार को भाजपा सांसदों को ऐसा करते देख ओवैसी ने अपने दोनों हाथ उठाते हुए और जोर से नारे लगाने का इशारा किया. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान ने कहा है कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है. बता दें कि शफीकुर्र रहमान पर पहले भी राष्ट्रगीत वंदे मातरम के अपमान का आरोप लग चुका है. सपा सासंद शफीकुर्र रहमान ने जैसे ही यह कहा सदन में बीजेपी सांसदों ने शेम-शेम के नारे लगाए. वहीं आम आदमी पार्टी के सासंद भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के बाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया. साफ है नारों के मार्फत सियासत शपथ से ही शुरू हो चुकी है.

संसद सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जब ओवैसी सांसद पद की शपथ ले रहे थे तो इस दौरान बीजेपी और एनडीए में उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाने का इशारा किया. ओवैसी ने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय हिंद, जय भीम, जय मीम, अल्लाहु अकबर के नारे लगाए. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अपने शपथग्रहण के बाद इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया. साफ है नारों की सियासत शपथ के साथ ही शुरू हो चुकी है.

ओवैसी बोले, ‘मुझे देखकर राम की याद तो आई’
शपथग्रहण के बाद ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ मुझे देखकर उन्हें ये शब्द याद आए, काश उन्हें बच्चों की मौत भी याद आ जाए. अच्छी बात है, कम से कम मुझे देखकर उन्हें राम की याद तो आई. उम्मीद है कि बीजेपी वालों को संविधान भी याद रहेगा और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद रहेगी.’ वहीं पहले बहुजन समाज पार्टी के सदस्य रहे शफीकुर्र रहमान ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है. इसलिए मुसलमान यह नारा नहीं लगा सकते हैं. आपको बता दें कि शफीकुर्र रहमान एक बार लोकसभा में वंदे मातरम बजते ही सदन से बाहर चले गए थे. उस वक्त लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उन्हें चेतावनी भी दी थी जिसे अनसुना करते हुए वह सदन से बाहर चले गए थे.

शफीकुर्र रहमान का विवादों से है गहरा संबंध
असदुद्दीन ओवैसी के बचाव में आए सपा सांसद शफीकुर्र रहमान ने एक बार फिर वहीं शिगूफा छेड़ दिया है जिसके कारण वो पहले भी विवादों में आ चुके हैं. बसपा सांसद रहते हुए उन पर राष्ट्रगीत का अपमान करने का मामला भी सामने आया था. लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम बजते ही रहमान सदन से बाहर चले गए थे. लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी लेकिन शफीकुर्र रहमान अनसुना करते हुए सदन से बाहर चले गए. 2017 लोकसभा चुनावों से पहले शफीकुर्र रहमान बसपा का दामन छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. उनके पोते जियाउर्र बर्क को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने संभल से टिकट भी दिया था.

Jai Shree Ram Postcard To Mamta Banerjee: ममता बनर्जी को उकसाने के लिए जय श्री राम लिखा दस लाख पोस्ट कार्ड भेजेगा ये बीजेपी नेता

Asaduddin Owaisi on Kishan Reddy Hyderabad terrorism Remark: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी के आतंक और हैदराबाद वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुसलमानों को आंतकवादी समझती है बीजेपी

Tags

Advertisement