Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections: बीजेपी की बैठक का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

Lok Sabha Elections: बीजेपी की बैठक का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वॉर्टर में चल रही पार्टी मीटिंग का आज दूसरा दिन है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेता शामिल होंगे. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: बीजेपी की बैठक का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
  • December 23, 2023 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वॉर्टर में चल रही पार्टी मीटिंग का आज दूसरा दिन है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेता शामिल होंगे. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।

22-23 दिसंबर तक चलने वाली इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं. वे पार्टी में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि मोदी सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक कैसे पहुंचाना है जिससे आगामी चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत मिले. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के अलग-अलग विंग और राज्य इकाइयों को निर्देश दिए जाएंगे. इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की तैयारी पर भी बात हो सकती है।

तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी की पहली बैठक

तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा की यह पहली बैठक है. इस बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल पर भी चर्चा हो सकती है. पार्टी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाया है. दोनों राज्यों में कैबिनेट तय करने के लिए चर्चा का दौर अभी जारी है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने 22 दिसंबर को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राजेंद्र शुक्ला और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement