• होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में इस बार बड़ा मुद्दा बनेगा राम मंदिर, विपक्ष को पछारने की तैयारी

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में इस बार बड़ा मुद्दा बनेगा राम मंदिर, विपक्ष को पछारने की तैयारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए इस बार राम मंदिर बड़े मुद्दे के रूप में रहेगा. लोकसभा चुनाव मिशन 2024 के लिए एक जनवरी से ही बीजेपी का बहुस्तरीय अभियान शुरू हो जाएगा. इसमें भाजपा के सभी प्रमुख नेता जुटेंगे. वहीं विपक्ष को पछारने की तैयारी जोरों पर है. 22 दिसंबर को पार्टी […]

Ram Mandir
inkhbar News
  • December 24, 2023 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए इस बार राम मंदिर बड़े मुद्दे के रूप में रहेगा. लोकसभा चुनाव मिशन 2024 के लिए एक जनवरी से ही बीजेपी का बहुस्तरीय अभियान शुरू हो जाएगा. इसमें भाजपा के सभी प्रमुख नेता जुटेंगे. वहीं विपक्ष को पछारने की तैयारी जोरों पर है. 22 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पीएम मोदी के दिए मंत्र के बाद दूसरे एवं आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी और कार्यकर्ताओं का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत हासिल करनी है कि विपक्ष हमारे सामने खड़ा होने के लिए दस बार सोचे।

राम मंदिर पर विपक्ष को पछारने की तैयारी

बैठक के दौरान राम मंदिर पर एक अलग से सत्र हुआ, जिसमें पार्टी ने राम मंदिर को लेकर जो प्रयास किए है उनकी जानकारी दी. पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप जो आयोजन कर रही हैं जिसमें पूरी तरह सहभागिता करनी है. राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर बीजेपी 1 जनवरी से पूरे देशभर में कार्यक्रम करेगी. इसमें करीब दस करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. विपक्ष ने राम मंदिर निर्माण को रोकने के लिए जो रोड़े अटकाए है उसको भी जनता को बताएगी।

घर-घर पहुंचेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

इस बैठक में राम मंदिर उद्घाटन समारोह को बड़ा एवं भव्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. उद्घाटन से पहले देश को राममय किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और 1 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अक्षत बांटने, मंदिरों में दीप जलवाने, मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करवाने जैसे कार्यक्रमों से जुड़ेंगे।

5 हजार नव मतदाता सम्मेलन

पार्टी नए मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष फोकस करेगी और 24 जनवरी से पार्टी युवा मोर्चा देशभर में विधासभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा. ऐसे करीब 5 हजार सम्मेलन किए जाएंगे. इसके अलावा युवा दिवस के मौके पर पीएम मोदी नव मतदाताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन