Lok Sabha Elections NewsX Neta Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: न्यूज एक्स नेता एग्जिट पोल नतीजे में बीजेपी को 202 और कांग्रेस को 107 सीटें, एनडीए 242, यूपीए 165, अन्य 136, क्षेत्रीय दलों के सहयोग से इस बार बनेगी सरकार टिकीं निगाहें

Lok Sabha Elections NewsX Neta Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरणों के मतदान होने के बाद एग्जिट पोल आने लगे हैं. हमारे सहयोगी चैनल न्यूज एक्स और चुनावी सर्वे करने वाली संस्था नेता के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी इस चुनाव में बहुमत से दूर रहने वाली है और उसे मात्र 202 सीटें मिलने वाली हैं. वहीं एनडीए के बाकी दलों की 40 सीटे मिलने के आसार हैं. इस तरह कुल मिलाकर एनडीए के पास 241 सीटें हो जाती हैं. हालांकि इसके बाद भी एनडीए बहुमत से 30 सीट दूर है. अगर उसे तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजू जनता दल जैसी पार्टी का साथ मिलता है तो उसकी सीटों की संख्या बढ़कर 265 हो सकती हैं. हालांकि इसमें अगर वाईएसआर कांग्रेस की सीटों को मिला दें तो वह बहुमत हासिल करने के करीब पहूंच जाएगी. वहीं कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2019 में महज 107 सीटें मिलने के अनुमान हैं. वहीं यूपीए के सहयोगी दलों को 57 सीटें मिलने के अनुमान हैं. अगर उसे तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) जैसी बड़ी क्षेत्रीय पार्टी का साथ मिला तो यूपीए की सीटों की संख्या बढ़कर 241 हो सकती हैं. यूपीए और एनडीए को छोड़कर अन्य दलों के पास 136 सीटे हैं.

Advertisement
Lok Sabha Elections NewsX Neta Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: न्यूज एक्स नेता एग्जिट पोल नतीजे में बीजेपी को 202 और कांग्रेस को 107 सीटें, एनडीए 242, यूपीए 165, अन्य 136, क्षेत्रीय दलों के सहयोग से इस बार बनेगी सरकार टिकीं निगाहें

Aanchal Pandey

  • May 19, 2019 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Lok Sabha Elections NewsX Neta Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress UPA Others Seats: लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. न्यूज एक्स और नेता के एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिलने के अनुमान हैं, वहीं एनडीए के बाकी दलों शिवसेना, शिरोमणी अकाली दल, जेडीयू समेत अन्य दलों की 40 सीटें हैं इस तरह कुल मिलाकर एनडीए के पास 241 सीटें हो जाती हैं. हालांकि इसके बाद भी एनडीए बहुमत से 30 सीट दूर है. अगर एनडीए को तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजू जनता दल का साथ मिला तो एनडीए की सीटें बढ़कर 265 हो जाएंगी. हालांकि इसमें भी बीजेपी के सामने सरकार बनाने की चुनौती है. अगर एनडीए में वाईएसआर कांग्रेस की सीटों को मिला दें तो वह बहुमत हासिल करने के करीब पहूंच जाएगी. वहीं कांग्रेस को 107 सीटें मिलने के अनुमान जताए जा रहे हैं. अगर यूपीए की बात करें तो कांग्रेस को छोड़ बाकी दलों को 57 सीटें मिलेंगी जिसमें आरजेडी, हम, आरएलएसपी समेत अन्य प्रमुख दल हैं. वहीं अगर कांग्रेस को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) समेत यूपीए के अन्य दलों का साथ मिला तो यूपीए की 241 सीटें हो सकती हैं. इस तरह कांग्रेस नीत यूपीए भी बहुमत से काफी दूर नजर आ रही है. यूपीए और एनडीए को छोड़कर अन्य दलों के पास 136 सीटे हैं.

मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल की थी. वहीं इस बार बीजेपी को अपने दम पर महज 202 सीटें मिलने के अनुमान हैं जिनमें यूपी में 33, महाराष्ट्र में 17, पश्चिम बंगाल में 11, बिहार में 9, तमिलनाडु में एक, मध्य प्रदेश में 18, कर्नाटक में 15, गुजरात में 21, आंध्र प्रदेश में एक भी नहीं, राजस्थान में 17, ओडिशा में 11, केरल में एक, तेलंगाना में शून्य, असम में 6, झारखंड में 7, पंजाब में एक, छत्तीसगढ़ में 4, हरियाणा में 6, दिल्ली में 5, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तराखंड में 4, हिमाचल प्रदेश में 4, अरुणाचल प्रदेश में एक, गोवा में एक, मणिपुर में 2, अंडमान निकोबार में एक, दादर नगर हवेली में एक और दमव दीव की एक सीटें हैं.

न्यूज एक्स नेता सर्वे में कांग्रेस को यूपी में 4 सीटें, महाराष्ट्र में 10, पश्चिम बंगाल में 2, बिहार में 5, तमिलनाडु में 3, मध्य प्रदेश में 11, कर्नाटक में 10, गुजरात में 5, राजस्थान में 8, ओडिशा में 2, केरल में 10, तेलंगाना में एक, असम में 5, झारखंड में 2, पंजाब में 8, छत्तीसगढ़ में 7, हरियाणा में 3, दिल्ली में 2, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तराखंड में एक, अरुणाचल प्रदेश में एक, गोवा में एक, मेघालय में एक, चंडीगढ़ एक और नगालैंड एवं पुडुचेरी में एक-एक सीटें मिलने के आसार हैं.

एनडीए के घटक दलों में जेडीयू को 9, शिवसेना को 11, एडीएमके को 8, लोजपा को 3, शिरोमणी अकाली दल को 3, पीएमके को एक, डीएमडीके को एक, बीबीएफ को 1, एनपीपी को एक, एजीपी को एक, एमएनएफ को एक सीटें मिली हैं. वहीं यूपीए के घटक दलों में डीएमके को 16, आरजेडी को 11, एनसीपी को 9, जेएमएम को 4, आरएलएसपी को 2, वीसीके को 2, जेडीएस को 2, आईयूएमएल को 2, एनसी को 2, वीआईपी को एक, जेवीएम को एक, आरएसपी को एक, एसडब्ल्यूपी को एक, बीवीए को एक, केईसी को एक, एमडीएमके को एक सीटें मिली हैं. वहीं एसपी-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन में एसपी रको 20, बीएसपी को 22 और आरएलडी को एक सीटें मिली हैं.

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Polls 2019: इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए को बहुमत से ज्यादा 298 सीट, राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए को 118 सीट, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी समेत अन्य को 126 सीटें

Uttar Pradesh UP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress SP BSP: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी, राहुल गांधी कांग्रेस, अखिलेश यादव एसपी, मायावती बीएसपी, आजित सिंह आरएलडी जीत रही कितनी सीटें

Tags

Advertisement