Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: लोकसभा चुनाव 2019 के इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट एग्जिट पोल में आज शाम 6:30 बजे देखें नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए और राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए को औसत कितनी सीटें

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: लोकसभा चुनाव 2019 के इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट एग्जिट पोल में आज शाम 6:30 बजे देखें नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए और राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए को औसत कितनी सीटें

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: लोकसभा चुनाव 2019 के सभी सातों चरणों के लिए मतदान पूरे हो गए हैं और आज शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे, जिसमें एक तरफ से साफ हो जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनने वाली है. हमारे सहयोगी न्यूज चैनल ने चुनावी सर्वे कराने वाली संस्था पोलस्ट्रैट के साथ एग्जिट पोल तैयार किया है जिसमें आपको राज्यवार हर सीट के एग्जिट पोल नतीजे दिखेंगे. लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019 से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए देखते रहें इंडिया न्यूज चैनल.

Advertisement
Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats
  • May 19, 2019 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: लोकसभा चुनाव 2019 के सभी सातों चरणों की वोटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. कुछ ही देर में यानी शाम 6 बजे लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े एग्जिट पोल्स आने वाले हैं. हमारे सहयोगी न्यूज चैनल इंडिया न्यूज ने चुनावी सर्वे करने वाली संस्था पोलस्ट्रैट के साथ मिलकर एग्जिट पोल तैयार किया है जिसके नतीजे शाम 6 बजे के बाद आने शुरू हो जाएंगे. आप इंडिया न्यूज और पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल नतीजा देखने के लिए हमसे जुड़े रहें, जहां हम पल-पल की जानकारी आपको बताते रहेंगे.

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरणों में 12 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग हुई जिसमें करोड़ों लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज यानी रविवार 19 मई को 7 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश की 59 सीटों के लिए वोटिंह हुई. शाम 6 बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग की खबर आई है.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी नीत एनडीए 298 सीटों के साथ दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाले कांग्रेस नीत यूपीए को 118 सीट मिलने के अनुमान जताए गए हैं. वोट पर्सेंटेज की बात करें तो एनडीए को 43.8 फीसदी वोट, यूपीए को 26.7 फीसदी और अन्य दलों को 29.5 फीसदी वोट मिलने के आसार जताए गए हैं.

एग्जिट पोल में अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह की एसपी, बीएसपी, आरएलडी महागठबंधन, ममता बनर्जी की टीएमसी, नवीन पटनायक की बीजेडी, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस समेत अन्य दलों को 126 सीटें आने का अनुमान जताया गया है.

एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में मायावती, अखिलेश यादव और अजित सिंह के एसपी-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन ने बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है जहां बीजेपी 38 जबकि महागठबंधन 40 सीटें जीतता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को यूपी में फिर से 2 ही सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का फिर से सफाया हो रहा है और बीजेपी 7 की 7 सीट जीतती दिख रही है. कांग्रेस का भी खाता दिल्ली में खुलता नहीं दिख रहा है.

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Polls 2019: इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए को बहुमत से ज्यादा 298 सीट, राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए को 118 सीट, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी समेत अन्य को 126 सीटें

Lok Sabha Elections NewsX Neta Exit Poll Results 2019 Survey BJP NDA Congress UPA Others Seats: न्यूज एक्स नेता एग्जिट पोल नतीजे में बीजेपी को 202 और कांग्रेस को 107 सीटें, एनडीए 242, यूपीए 165, अन्य 136, क्षेत्रीय दलों के सहयोग से इस बार बनेगी सरकार टिकीं निगाहें

Tags

Advertisement