Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Highlights: लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल में पीएम नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत, बीजेपी नीत एनडीए को 365 सीटें मिलने का अनुमान

Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Highlights: लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल में पीएम नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत, बीजेपी नीत एनडीए को 365 सीटें मिलने का अनुमान

Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के बाद सामने आए आजतक-एक्सिस माई इंडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी नीत एनडीए को 352, राहुल गांधी की कांग्रेस नीत यूपीए को 92 और अन्य के खाते में 98 सीटें जाने का अनुमान है.

Advertisement
Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 LIVE Updates
  • May 19, 2019 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बाद जारी आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी नीत एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलती नजर आ रही है. सर्वे में अनुमान है कि एनडीए को 352, कांग्रेस नीत यूपीए को 92 और अन्य के खाते में 98 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी सीएसडीएस, न्यूज 24 टुडे चाणक्या, टाइम्स नाऊ सीएनएक्स,  इंडिया टुडे आजतक माई एक्सिस, रिपब्लिक टीवी सी वोटर, रिपब्लिक भारत जन की बात, न्यूज 18 आईपीएसओएस एग्जिट पोल रिजल्ट जारी भी हो चुके हैं. चुनाव से पहले हुए ओपिनियन पोल में नरेंद्र मोदी की बीजेपी नीत एनडीए बहुमत के करीब दिखाई गई थी, जबकि कांग्रेस नीत यूपीए भी बढ़त बनाती नजर आई. ऐसे में अब लोगों की निगाहें लोकसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल पर टिकी हैं.

 साल 2014 लोकसभा चुनाव के अधिकतर एग्जिट पोल ज्यादा सटीक नहीं बैठे थे. सिर्फ न्यूज 24- चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान ही चुनाव के असल नतीजों के आस-पास रहा था. न्यूज 24- चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए 340 प्लस, यूपीए को 70 प्लस और अन्य को 130 सीटों के जाने का अनुमान लगाया था. वहीं एबीपी नील्सन एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत के साथ 281 सीटें दी गई थीं, जबकि कांग्रेस को 97 और अन्य को 165 सीटें दी थीं. सीएनएन-आईबीएन सीएसडीएस ने एनडीए को 270-282 सीट, कांग्रेस को 92 से 102 और अन्य को 159 से 181 सीटें दी थी.

Lok Sabha Elections 2019 Exit Polls NDA UPA Others
India News- Pollstrat 298 118 126
NewsX-Neta 242 165 136
Times Now-VMR 306 132 104
Republic TV- C Voter 287 128 127
Republic Bharat- Jan Ki Baat 305 124 113
News Nation 286 122 134
News 24- Todays Chanakya 340 70 132
Aaj Tak India Today- My Axis 352 92 98
ABP News- Nielsen 267 127 148
Polls of Polls Average  295 123 124

Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 LIVE Updates:

Lok Sabha Elections Exit Polls Results Predictions: कितने सही होते हैं लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे, 2009 और 2014 में सीटों की 90 पर्सेंट भविष्यवाणी गलत

Tags

Advertisement