Lok Sabha Elections 2019 Punjab: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में पंजाब की 13 सीटों पर पूरे देश की निगाहें हैं. पंजाब में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी-शिरोमणी अकाली दल गठबंधन एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है. इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि अगर पंजाब में कांग्रेस को एक भी सीटें नहीं मिलती है तो वह इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.
चंडीगढ़. Lok Sabha Elections 2019 Punjab: लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण का चुनाव दो दिन बाद यानी रविवार 19 मई को है. सातवें चरण में पंजाब की 13 सीटों समेत 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है. पंजाब में इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की साख का सवाल है. इन सबके बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेहतर प्रदर्शन की आस लगाते हुए दावा किया है कि अगर लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को पंजाब में एक भी सीटें नहीं मिलती हैं तो वह सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि पिछले लोकसभा के मुकाबले इस बार पंजाब में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है और उसे ज्यादा सीटें मिलेंगी.
यहां बता दूं कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पंजाब में हालत खराब हो गई थी. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन एनडीए को 5 सीटें मिली थीं. वहीं आम आदमी पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला लोकसभा सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं.
Will resign if Congress gets wiped out from Punjab: Amarinder Singh
Read @ANI Story | https://t.co/Im1798KJZz pic.twitter.com/X15Pa1oxfJ
— ANI Digital (@ani_digital) May 17, 2019
गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब में अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी तो वह इसकी पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पंजाब की सभी सीटें जीतेगी.
Punjab CM rejects Navjot Kaur's claims, says she refused to contest from Amritsar
Read @ANI Story | https://t.co/Mq4Mk3Lpvt pic.twitter.com/19FWnV5Xaz
— ANI Digital (@ani_digital) May 17, 2019
इस बीच पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के टिकट कटने के पीछे अमरिंदर सिंह का हाथ होने के दावे को लेकर सियासी घमासान मच गया है. अमरिंदर सिंह ने इस दावे का खंडन किया है, वहीं नवजोत कौर सिद्धू के पति नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कभी झूठ नहीं बोल सकती.
Punjab Pradesh Congress Committee: Denying any role in the denial of ticket to Navjot Singh Sidhu’s wife from Chandigarh, Punjab Chief Minister on Thursday said she had been offered ticket from Amritsar and Bathinda, but she refused the same. (file pic) pic.twitter.com/kcVFkfvdFX
— ANI (@ANI) May 17, 2019
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एनडीए दलों के बीच कड़ी टक्कर है. सभी पार्टियां बेहतर परफॉर्मेंस का दावा कर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं शिरोमणी अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हम दिखाएंगे कि कौन पंजाब की 13 की 13 सीटें जीतेगा. अकाली दल-बीजेपी पंजाब में 10 से ज्यादा सीटें जीतेगा.