Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections 2019 Odisha Seats Voting Results Date: ओडिशा में लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ, 11 अप्रैल को होगी वोटिंग, 23 मई को घोषित होंगे नतीजे

Lok Sabha Elections 2019 Odisha Seats Voting Results Date: ओडिशा में लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ, 11 अप्रैल को होगी वोटिंग, 23 मई को घोषित होंगे नतीजे

Lok Sabha Elections 2019 Odisha Seats Voting Results Date: चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. ओडिशा राज्य में पहले चरण में वोटिंग 11 अप्रैल से होगी जबकि नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी. इस बार ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे.

Advertisement
Lok Sabha Elections 2019 Odisha Seats Voting Results Date
  • March 10, 2019 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्नर.Lok Sabha Election Date 2019 in Odisha: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई को 7 चरणों में वोटिंग होगी. ओडिशा राज्य की 21 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पहले चरण में होगी. जबकि रिजल्ट 23 मई को जारी किया जाएगा. उड़ीसा राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश में भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे.

2019 लोकसभा तरीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने पूरे देश में आचार संहिता घोषित कर दी है. आचार संहित लागू हो जानें से राजनीतिक पार्टियां चुनावी घोषणाएं नहीं कर सकती हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 के अलावा चुनाव एप्प भी लांच किया है. 2019 लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी बात यह कि इस बार राजनीतिक पार्टियों द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए खर्च को भी कुल खर्च में जोड़ा जाएगा.

ओडिशा राज्य में 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो मोदी लहर के बावजूद भी बीजेपी सिर्फ 1 सीट पर जीत दर्ज कर सकी बाकि के 20 सीटो पर बीजू जनता दल ने जीत दर्ज किया था. अब 2019 लोकसभा चुनाव में देखना यह होगा कि बीजेपी कितने सीटो पर जीत दर्ज करती है. लेकिन बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बीजू जनता दल से निपटने की होगी. क्योंकि सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल राज्य में मजबूत है और स्थानीय वोटरों का नवीन पटनायक पर भरोषा है. ओडिशा में 21 सीटो में 13 सीटे जनरल कैटेगरी के लिए हैं जबकि 3 अनसूचित जाति और 5 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. ओडिशा की 21 लोकसभा सीटो की बात करें तो इसमें,आस्का,कटन,कंधमाल,कालाहांडी,केंद्रपाड़ा,कोरापुट,क्योंझर,जगतसिंहपुर,जाजपुर,ढेंकानाल,नबरंगपुर,पुरी,बरगढ़,बलांगिर,बरहमपुर,भद्रक,भुवनेश्वर,मयूरभंज,सम्बलपुर,सुंदरगढ़.

Lok Sabha Elections 2019 Himachal Pradesh Seats Voting Results Date: हिमाचल प्रदेश में 19 मई को एक चरण में होगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान, 23 मई को नतीजे

Lok Sabha Elections 2019 Gujarat Seats Voting Results Date: गुजरात में 23 अप्रैल को एक चरण में होगा लोकसभा चुनाव की वोटिंग, नतीजे 23 मई को होंगे घोषित

Tags

Advertisement