Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections 2019 EVM Ballot paper Voting: तेलंगाना के निजामाबाद सीट पर चुनाव आयोग ईवीएम से वोटिंग नहीं बैलेट पेपर से कराएगा मतदान

Lok Sabha Elections 2019 EVM Ballot paper Voting: तेलंगाना के निजामाबाद सीट पर चुनाव आयोग ईवीएम से वोटिंग नहीं बैलेट पेपर से कराएगा मतदान

Lok Sabha Elections 2019 EVM Ballot paper Voting: तेलंगाना के निजामाबाद में पूरे देश से अलग होगा चुनाव. दरअसल तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर पर मतदान होगा. बाकि भारत में चुनाव ईवीएम और वीवीपैट मशीनों द्वारा ही करवाए जाएंगे.

Advertisement
Lok Sabha Elections 2019 EVM Ballot paper Voting
  • March 29, 2019 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. तेलंगाना के निजामाबाद में पूरे देश से अलग होगा चुनाव. दरअसल तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर पर मतदान होगा. इस सीट पर 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. यदि इस सीट पर ईवीएम से मतदान कराया जाय तो 3 मशीनें हर बूथ पर लगेंगी. इसके अलावा इतने ही वीवीपैट भी लगाने होंगे.

आयोग ने तय किया है कि निजामाबाद में बड़े बैलेट पेपर के जरिए ही मतदान करवाया जाएगा. बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर ही मतदान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक तेलंगाना के सीईओ ने भी इस नए इंतजाम की पुष्टि की है. इस सीट पर हमेशा से ही ज्यादा उम्मीदवार होने की परंपरा है.

1996 और 2010 में हुए चुनाव में भी यहां बैलेटपेपर से ही मत डाले गए थे. हाल के पंचायत चुनाव में भी बैलेट पेपर से ही यहां मतदान हुआ था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ के मुताबिक रिटर्निंग अफसर की ओर से फॉर्म 7ए के जरिए भेजी जाने वाली उम्मीदवारों की अंतिम सूची आते ही बैलेटपेपर की छपाई का काम शुरू हो जाएगा.

निजामाबाद सीट पर इस्तेमाल होने वाले बैलेटपेपर पर इस बार देवनागरी, अंग्रेजी और स्थानीय लिपि में उम्मीदवार के नाम, पार्टी, चुनाव चिह्न के साथ-साथ पहली बार तस्वीर भी छपी होगी. बाकि भारत में चुनाव ईवीएम और वीवीपैट मशीनों द्वारा ही करवाए जाएंगे. सभी चरणों के मतदान खत्म होने के बाद गिनती होगी और 23 मई को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2019: अमेठी में कांग्रेस महासचिव को लड्डुओं से तोलना चाहते थे कार्यकर्ता, प्रियंका गांधी ने ठुकरा दी मांग

Urmila Matondkar on Narendra Modi: कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर ने फिर उठाया असहिष्णुता का मुद्दा, कहा- मोदी राज में धर्म के नाम पर हो रहे हैं कत्ल

Tags

Advertisement