Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections 1951-52 to 2019 Uttar Pradesh Parliamentary Seats Results Winners List: उत्तर प्रदेश में 1951-52 से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, सपा समेत सभी पार्टियों को कितनी सीट और कितना वोट

Lok Sabha Elections 1951-52 to 2019 Uttar Pradesh Parliamentary Seats Results Winners List: उत्तर प्रदेश में 1951-52 से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, सपा समेत सभी पार्टियों को कितनी सीट और कितना वोट

Lok Sabha Elections 1951-52 to 2019 Uttar Pradesh Parliamentary Seats Results Winners List: उत्तर प्रदेश (यूपी) में 1951-52 से लेकर 2019 तक के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (INC), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी, BJP), समाजवादी पार्टी (सपा, SP), बहूजन समाज पार्टी (बसपा, BSP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई, CPI), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद, RLD) समेत सभी छोटे और बड़े राजनीतिक दलों को कितनी सीटें मिलीं और कितना वोट शेयर रहा, जानिए इस आर्टिकल में.

Advertisement
Lok Sabha Elections 1951-52 to 2019 Uttar Pradesh Parliamentary Seats Results Winners List
  • April 24, 2019 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. भारत की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश (यूपी) देश का सबसे बड़ा राज्य बनकर उभरा. उत्तर प्रदेश में 1951-52 से लेकर 1971 हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा. इसके अलावा भारतीय जनसंघ (BJS), प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (PSP), स्वतंत्र पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) भी राज्य में प्रमुख पार्टियां रहीं. 1977 के लोकसभा चुनाव से राज्य में कांग्रेस का जनाधार धीरे-धीरे कम होता गया. पहले जनता पार्टी, जनता दल और फिर भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP), बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा (BSP), समाजवादी पार्टी यानी सपा (SP) और राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद (RLD) ने यूपी में अपनी जड़ें जमाई. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश (यूपी) में 1951-52 से लेकर 2019 तक हुए सभी लोकसभा चुनाव में कितने वोटर्स थे, कितना प्रतिशत मतदान हुआ, किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं और उनका वोट शेयर कितने प्रतिशत रहा.

1. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1951-52 Result Summary:
उत्तर प्रदेश में पहले लोकसभा चुनाव के वक्त करीब 3.17 करोड़ मतदाता थे. 1951-52 के में हुए पहले आम चुनाव में यूपी की 86 लोकसभा सीटों पर कुल 364 प्रत्याशी मैदान में उतरे. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 81, सोशलिस्ट पार्टी ने 2, अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं किसान मजदूर प्रजा पार्टी और भारतीय जनसंघ के खाते में यूपी से एक भी सीट नहीं गई. 1951-52 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 52.99, सोशलिस्ट पार्टी को 12.94, भारतीय जनसंघ को 7.29 और किसान मजदूर प्रजा पार्टी को 4.90 प्रतिशत वोट मिले. 1951-52 के आम चुनाव में देश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला और पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी.

2. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1957 Result Summary:
1957 के लोकसभा चुनाव से पहले किसान मजदूर प्रजा पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी का विलय हो गया और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (PSP) एक नया दल बनकर उभरा. 1957 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में करीब 3.49 करोड़ वोटर्स थे, जिसमें से 46.02 प्रतिशत वोट पड़े. 1957 में यूपी की 86 लोकसभा सीटों पर 292 प्रत्याशी खड़े हुए. 1957 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 70, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने 4, जनसंघ ने 2 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं 9 लोकसभा सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई. दूसरे आम चुनाव में यूपी में कांग्रेस को कांग्रेस को 46.29, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी को 15.34, जनसंघ को 14.79 और सीपीआई को 1.67 प्रतिशत वोट मिले. देश में फिर एक बार पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनी.

3. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1962 Result Summary:
1962 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की सीटें कम हो गईं. 1962 में राज्य की 86 लोकसभा सीटों पर 443 प्रत्याशी मैदान में उतरे. इस दौरान यूपी में करीब 3.66 करोड़ मतदाता थे और 51.02 प्रतिशत वोटिंग हुई. 1962 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 62, जनसंघ ने 7, स्वतंत्र पार्टी ने 3, सीपीआई ने 2, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने 2 और सोशलिस्ट ने एक सीट पर जीत दर्ज की. वहीं अन्य क्षेत्रीय दलों में रिपब्लिकन पार्टी ने 3 और हिंदू महासभा ने एक लोकसभा सीट जीतीं. साथ ही 5 लोकसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे. तीसरे आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 38.20, जनसंघ को 17.57, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी को 10.34 और स्वतंत्र पार्टी को 5.04 प्रतिशत वोट मिले. देश में फिर एक बार कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई.

4. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1967 Result Summary:
1967 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 4.21 करोड़ मतदाता थे और इनमें से 54.57 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया. 1967 में यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 507 प्रत्याशी मैदान में उतरे. 1967 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 47, भारतीय जनसंघ ने 12, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने 8, सीपीआई ने 5, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने 2 और स्वतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की. वहीं पहली बार चुनाव लड़ी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी राज्य में एक लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही. इसके अलावा क्षेत्रीय दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया. चौथे आम चुनाव में राज्य में कांग्रेस को 33.44, जनसंघ को 22.18, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को 10.27, स्वतंत्र पार्टी को 4.77, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी को 3.74 और सीपीआई को 3.26 प्रतिशत वोट मिले. केंद्र में कांग्रेस ने फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं.

5. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1971 Result Summary:
1971 के चुनाव में कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई, कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस (ओ). 1971 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में 4.58 करोड़ वोटर्स थे, इनमें से 46.01 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 543 प्रत्याशी रहे. 1971 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 73, भारतीय जनसंघ ने 4, सीपीआई ने 4 और कांग्रेस (ओ) ने 1 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में राज्य में भारतीय क्रांति दल (BKD) नाम से एक नई पार्टी उभर कर आई और एक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. वहीं 2 लोकसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. पांचवें आम चुनाव में यूपी में कांग्रेस को 48.54, भारतीय क्रांति दल को 12.70, जनसंघ को 12.23, कांग्रेस (ओ) को 8.60, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को 4.10 और सीपीआई को 3.70 प्रतिशत वोट मिले. वहीं केंद्र में एक बार फिर इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी.

6. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1977 Result Summary:
आपातकाल (Emergency) के बाद हुए छठे आम चुनाव में देशभर में कांग्रेस विरोधी लहर चली और उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया. इस चुनाव से पहले भारतीय लोक दल, भारतीय जनसंघ, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय क्रांति दल समेत सभी प्रमुख कांग्रेस विरोधी पार्टियों का विलय हुआ और जनता पार्टी के नाम से नया दल बना. 1977 में जनता पार्टी ने भारतीय लोक दल के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा. 1977 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 5.19 करोड़ वोटर्स थे और 56.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 443 प्रत्याशी मैदान में उतरे. 1977 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी ने राज्य की सभी 85 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. छठे आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में जनता पार्टी को 68.07 और कांग्रेस को 24.99 प्रतिशत वोट मिले. इसके बाद मोरारजी देसाई के नेतृत्व में देश में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी.

7. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1980 Result Summary:
1980 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई, एक इंदिरा कांग्रेस यानी कांग्रेस (आई) और दूसरा कांग्रेस (अर्स). 1980 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 5.80 करोड़ वोटर्स थे और इस चुनाव में राज्य में 49.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 1,005 प्रत्याशी खड़े हुए. 1980 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (आई) ने 51, जनता पार्टी (सेक्युलर) ने 29, जनता पार्टी ने 3 और सीपीआई ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं एक लोकसभा सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई. सातवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (आई) को 35.90, जनता पार्टी (सेक्युलर) को 29.02, जनता पार्टी को 22.57 और सीपीआई को 1.63 प्रतिशत वोट मिले. केंद्र में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आई और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं.

8. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1984 Result Summary:
1984 के लोकसभा चुनाव से पहले जनता पार्टी से अलग होकर लोक दल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अस्तित्व में आई. 1984 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 66.23 करोड़ मतदाता थे, जिनमें से 55.81 प्रतिशत ने मतदान किया. 1984 में यूपी 85 लोकसभा सीटों पर 1,242 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा. 1984 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 83 और लोक दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं जनता पार्टी, सीपीएम और बीजेपी राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई. आठवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 51.03, लोक दल को 21.64, बीजेपी को 6.42, जनता पार्टी को 3.59 और सीपीआई को 1.69 प्रतिशत वोट मिले. केंद्र में राजीव गांधी के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी.

9. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1989 Result Summary:
1989 से पहले देश में वीपी सिंह के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने जनता दल का गठन किया और चुनाव लड़ा. वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा (BSP) ने भी पहली बार इस चुनाव में प्रत्याशी खड़े किए. 1989 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 7.96 करोड़ वोटर्स थे और 51.27 प्रतिशत वोटिंग हुई. 1989 में यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 1,087 प्रत्याशी मैदान में उतरे. 1989 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जनता दल ने 54, कांग्रेस ने 15, बीजेपी ने 8, सीपीआई ने 2, बसपा ने 2 और सीपीएम ने 1 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. वहीं हिंदू महासभा को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 2 लोकसभा सीटों पर जीत मिली. देश के नौवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में जनता दल को 35.90, कांग्रेस को 31.77, बीएसपी को 9.93, बीजेपी को 7.58 और सीपीआई को 1.36 प्रतिशत वोट मिले. केंद्र में कांग्रेस सत्ता से दूर हुई और वीपी सिंह के नेतृत्व में जनता दल गठबंधन की सरकार बनी.

10. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1991 Result Summary:
1991 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में 7.94 करोड़ वोटर्स थे और उस चुनाव में राज्य में 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ. 1991 में यूपी की 84 लोकसभा सीटों पर 1,605 प्रत्याशी चुनाव लड़े. 1991 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 51, जनता दल ने 22, कांग्रेस ने 5, जनता पार्टी ने 4, सीपीआई ने 1 और बसपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की. दसवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 32.82, जनता दल को 21.27, कांग्रेस को 18.02, जनता पार्टी को 10.46 और बसपा को 8.70 प्रतिशत वोट मिले. यूपी में पिछड़ने के बावजूद केंद्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में सरकार बनाई.

11. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1996 Result Summary:
1996 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी यानी सपा (SP) का गठन हुआ. वहीं कांग्रेस से अलग होकर एनडी तिवारी के नेतृत्व में इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) नाम से नई पार्टी बनाई गई और चुनाव लड़ा. 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 10 करोड़ मतदाता थे और राज्य में 46.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. 1996 में यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर कुल 3,297 प्रत्याशी खड़े हुए. 1996 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 52, सपा ने 16, बसपा ने 6, कांग्रेस ने 5, जनता दल ने 2, इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) ने 2 और समता पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं एक लोकसभा सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई. ग्यारहवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 33.44, सपा को 20.84, बसपा को 20.61, कांग्रेस को 8.14 और जनता दल को 4.26 वोट मिले.

12. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1998 Result Summary:
1998 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. 1998 के आम चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 10.19 करोड़ वोटर्स थे, जिनमें से 55.49 प्रतिशत मतदान हुआ. 1998 में यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 1,037 प्रत्याशी मैदान में उतरे. 1998 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 57, सपा ने 20, बसपा ने 4 और समता पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं दो लोकसभा सीटें निर्दलीय उम्मीदवार और अन्य पार्टी के खाते में गई. बारहवें आम चुनाव में बीजेपी को 36.49, सपा को 28.70, बसपा को 20.90 और कांग्रेस को 6.02 प्रतिशत वोट मिले.

13. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 1999 Result Summary:
1999 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में 10.29 करोड़ वोटर्स थे और राज्य में 53.53 प्रतिशत मतदान हुआ. 1999 में यूपी की 85 लोकसभा सीटों पर 1,208 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. 1999 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 29, सपा ने 26, बसपा ने 14, कांग्रेस ने 10, राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद (RLD) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं 4 लोकसभा सीटें अन्य क्षेत्रीय पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं. तेरहवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 27.64, सपा को 24.06, बसपा को 22.08 और कांग्रेस को 14.72 वोट मिले. साथ ही केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने.

14. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2004 Result Summary:
2004 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड नया राज्य बना और उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों की संख्या घटकर 80 हो गई. 2004 के आम चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 11 करोड़ वोटर्स थे और राज्य में 48.16 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 1,138 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा ने 35, बसपा ने 19, बीजेपी ने 10, कांग्रेस ने 9, रालोद ने 3 और जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू ने एक सीट पर जीत दर्ज की. वहीं 3 सीटें अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गईं. चौदहवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा को 26.74, बसपा को 24.67, बीजेपी को 22.17, कांग्रेस को 12.04 प्रतिशत और रालोद को 4.49 प्रतिशत वोट मिले. केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने.

15. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2009 Result Summary:
2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 11.60 करोड़ वोटर्स थे और राज्य में 47.79 प्रतिशत वोटिंग हुई. 2009 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 1,368 प्रत्याशी खड़े हुए. 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा ने 23, कांग्रेस ने 21, बसपा ने 20, बीजेपी ने 10, रालोद ने 5 और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. पंद्रहवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा को 27.42, सपा को 23.26, कांग्रेस को 18.25, बीजेपी को 17.5 और रालोद को 3.27 प्रतिशत वोट मिले. वहीं केंद्र में फिर से मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी.

16. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2014 Result Summary:
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 13.88 करोड़ वोटर्स थे और राज्य में कुल 58.44 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 1,288 ने चुनाव लड़ा. 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 71, सपा ने 5 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं दो सीटें अन्य के खाते में गईं. सोलहवें आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 42.63, सपा को 22.35, बसपा को 19.77 और कांग्रेस को 7.53 प्रतिशत वोट मिले. केंद्र में पहली बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी.

17. Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2019 Summary:
2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. राज्य में सभी सात चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में सपा, बसपा और रालोद साथ मिलकर गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और बीजेपी अलग चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई तक मतदान होगा, जबकि इसके नतीजे 23 मई को आएंगे.

Tags

Advertisement