चेन्नई. भारत की आजादी के बाद दक्षिण भारत में मद्रास को अलग से प्रांत बनाया गया, बाद में इस राज्य का नाम तमिलनाडु कर दिया गया. तमिलनाडु में 1951-52 से लेकर 1962 तक हुए तीन लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा. इसके बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, डीएमके (DMK) और फिर अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके, AIADMK) ने धीरे-धीरे राज्य में पैर पसारने शुरू किए और कांग्रेस का वोट शेयर धीरे-धीरे घटता गया. 1996 के चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी तमिलनाडु में अपनी जड़ें जमाना शुरू कर दिया. वहीं तमिलनाडु की कुछ सीटों पर शुरुआत से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) का भी वोट बैंक है. पिछले तीन दशकों में तमिलनाडु में तमिल मनीला कांग्रेस (TMC), मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके, MDMK) और पट्टाली मक्कल काची (पीएमके, PMK) जैसी क्षेत्रीय पार्टियां भी उभर कर आईं और लोकसभा चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों के वोट बैंक में सेंध लगाई. आइए जानते हैं तमिलनाडु (मद्रास) में 1951-52 से लेकर 2019 तक हुए सभी लोकसभा चुनाव में कितने वोटर्स थे, किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं और उसका वोट शेयर कितने प्रतिशत रहा.
1. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1951-52 Result Summary:
1951-52 के लोकसभा चुनाव के वक्त तमिलनाडु राज्य का नाम मद्रास हुआ करता था. उस समय मद्रास में कुल 75 लोकसभा सीटें थीं. राज्य में कुल 2.69 करोड़ वोटर थे. पहले चुनाव में मद्रास में 56.33 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य की 75 लोकसभा सीटों पर पहले चुनाव में कुल 293 उम्मीदवार खड़े हुए. 1951-52 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तमिलनाडु (मद्रास) में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं. इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आई. वहीं भारतीय कम्मुनिस्ट पार्टी (CPI)को 8, किसान मजूदर प्रजा पार्टी (KMPP) को 6, कॉमन वील पार्टी (CWL) को 3 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 15 सीटें मिलीं.
2. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1957 Result Summary:
1957 में आंध्र प्रदेश और केरल के अलग राज्य बनने के बाद तमिलनाडु (मद्रास) की लोकसभा सीटों कीसंख्या घटकर 41 हो गई. 1957 के आम चुनाव के वक्त तमिलनाडु (मद्रास) में कुल 1.75 करोड़ वोटर थे, इस चुनाव में कुल 47.75 प्रतिशत मतदान हुआ. 1952 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तमिलनाडु की 41 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की. सीपीआई कोराज्य में 2 सीटें मिलीं और 8 लोकसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी. इस चुनाव में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी को 46.52 प्रतिशत वोट मिले, इसके बाद सीपीआई को 10.06 प्रतिशत वोट मिले.
3. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1962 Result Summary:
1962 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु (मद्रास) की 41 सीटों पर मतदान हुआ. 1962 के आम चुनाव के वक्त तमिलनाडु में कुल 1.86 करोड़ वोटर्स थे. इस चुनाव में तमिलनाडु में रिकॉर्ड 68.77 प्रतिशत मतदान हुआ. 1962 में केरल के बाद मद्रास सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. 1962 के चुनाव में राज्य की 41 सीटों पर 152 उम्मीदवार खड़े हुए. 1962 के चुनाव में कांग्रेस की सीटें घट कर 25 हो गईं. वहीं इस चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, डीएमके (DMK) नई पार्टी बनकर उभरी और 6 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरी तरफ सीपीआई को 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. तमिलनाडु में 1962 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 45.26 प्रतिशत वोट मिले. वहीं सीपीआई को 10.24 प्रतिशत और डीएमके को 18.64 प्रतिशत वोट मिले.
4. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1967 Result Summary:
1967 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु (मद्रास) में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करनापड़ा था, हालांकि फिर भी केंद्र में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आ गई थी. 1967 में राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चुनाव में राज्य में कुल 2.77 करोड़ मतदाता थे. पिछले चुनाव के मुकाबले इसमें तमिलनाडु का वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 76.56 फीसदी हो गया. 1967 के चुनाव में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 127 उम्मीदवार खड़े हुए. इस चुनाव में कांग्रेस की सीटें और कम हो गई और क्षेत्रीय पार्टी डीएमके ने पिछले चुनाव के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया.
1967 में तमिलनाडु में डीएमके ने 25 सीटें जीतीं, सीपीएम (भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) ने 4 सीटें जीतीं और कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट कर रह गई. साथ ही कांग्रेस से अलग होकर सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी (SWA) नाम से अलग दल बनाया और इस चुनाव में राज्य की 6 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. 1967 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत धटकर 41.69 फीसदी हो गया. इस दौरान डीएमके का वोट प्रतिशत तेजी से बढ़ा और उसे 35.78 प्रतिशत वोट मिले. वहीं स्वतंत्र पार्टी (SWA) को 9.16 प्रतिशत, सीपीएम को 6.85 प्रतिशत और सीपीआई को 1.94 प्रतिशत वोट मिले.
5. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1971 Result Summary:
1968 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया. देश में 1971 में हुए लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चुनाव में तमिलनाडु में 2.30 रजिस्टर्ड मतदाता थे. इस चुनाव में राज्य में 71.82 प्रतिशत वोटिंग हुई. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 111 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इस चुनाव में डीएमके अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 23 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस की सीटों में इजाफा हुआ और पार्टी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत दर्ज की. सीपीआई को 4 और 3 सीटें अन्य को मिलीं. कांग्रेस में इंदिरा गांधी से अलग होकर बनी पार्टी कांग्रेस (संगठन) (NCO) को राज्य में समर्थन नहीं मिला और सिर्फ एक ही सीट जीत पाई.
6. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1977 Result Summary:
भारत में इमरजेंसी के बाद पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बना और केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी. इस चुनाव में तमिलनाडु में उभरकर आई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने अपनी जड़ें जमाईं. 1977 के आम चुनाव में तमिलनाडु में 39 सीटों पर वोटिंग हुई जहां 195 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. 1977 में राज्य में कुल 2.71 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता थे. हालांकि फिर भी वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले घटकर 67.13 फीसदी हो गया. 1977 में कांग्रेस ने तमिलनाडु में 15 में से 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं एआईएडीएमके ने 20 में से 17 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. वहीं डीएमके का प्रदर्शन 1977 में काफी खराब रहा, पार्टी 19 में से केवल 2 पर जीत दर्ज कर पाई. सीपीआई ने 3 पर जीत दर्ज की. 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस ने तमिलनाडु में 22.27 फीसदी वोट हासिल किए. वहीं एआईएडीएमके को 30.04 प्रतिशत, डीएमके को 18.61 प्रतिशत वोट मिले. साथ ही कांग्रेस (संगठन) यानी एनसीओ (NCO) पार्टी को भी 17.67 प्रतिशत वोट मिले लेकिन वह केवल 3 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई.
7. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1980 Result Summary:
1980 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई- इंदिरा कांग्रेस- INC(I) और अर्स कांग्रेस- INC(U). 1980 में हुए आम चुनाव में तमिलनाडु में वाम दलों का पत्ता साफ हो गया. सीपीआई और सीपीआईएम एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाईं. इस चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों पर 248 उम्मीदवार खड़े हुए. इस दौरान राज्य में कुल 2.81 करोड़ मतदाता थे. जिसमें से 66.76 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाला. इंदिरा कांग्रेस 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी और अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 सीटें अपने नाम की. वहीं अर्स कांग्रेस राज्य की 10 सीटों पर चुनाव लड़ी और दसों सीटों पर इसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वहीं डीएमके 16 सीटें जीतीं. हालांकि इस चुनाव में एआईएडीएमके का प्रदर्शन खराब रहा और उसे महज 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा. 1980 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में इंदिरा कांग्रेस को 31.62 प्रतिशत, एआईएडीएमके को 25.38 प्रतिशत, डीएमके को 23.01 प्रतिशत वोट मिले.
8. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1985 Result Summary:
1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में देशभर में कांग्रेस के पक्ष में लहर चली, जिसका फायदा पार्टी को तमिलनाडु में भी मिला. 1984 में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर कुल 214 कैंडिडेट्स उतरे. इस दौरान राज्य में वोटर्स की संख्या भी 3 करोड़ पार कर गई. 1984 के आम चुनाव में तमिलनाडु में 82.98 फीसदी वोटिंग हुई. कांग्रेस ने 26 में से 25, एआईएडीएमके ने 12 में से 12 लोकसभा सीटें जीतीं. वहीं डीएमके 27 में से 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. इस चुनाव में अस्तित्व में आई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी तमिलनाडु में एक सीट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार गई. 1984 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस को 40.51 प्रतिशत, डीएमके को 25.90 प्रतिशत, एआईएडीएमके को 18.36 प्रतिशत वोट मिले.
9. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1989 Result Summary:
1989 के लोकसभा चुनाव में भी तमिलनाडु में कांग्रेस का दबदबा कायम रहा, हालांकि केंद्र में गैर-कांग्रेसी दलों ने जनता दल को समर्थन देते हुए सरकार बनाई. इस दौरान राज्य में वोटर्स का आंकड़ा 4 करोड़ के पार कर गया. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए 506 उम्मीदवार मैदान में उतरे. तमिलनाडु में 1989 के आम चुनाव में मतदान प्रतिशत 66.86 फीसदी रहा. कांग्रेस ने 28 में 27, एआईडीएमके ने 11 में से 11 सीटें जीतीं. वहीं डीएमके इस चुनाव में बुरी तरह पिट गई और एक भी सीट नहीं जीत पाई. 1989 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस को 39.86 प्रतिशत, डीएमके को 26.66 प्रतिशत, एआईएडीएमके को 17.12 प्रतिशत वोट मिले.
10. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1991 Result Summary:
1991 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजीव गांधी की हत्या होने के बाद कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपना दबदबा कायम रखा. इस चुनाव में राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर 461 उम्मीदवार खड़े हुए. 1991 के आम चुनाव के वक्त तमिलनाडु में करीब 4 करोड़ मतदाता थे और 63.92 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. 1991 लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस ने 28 में से 28 और एआईडीएमके ने 11 में से 11 सीटें जीतीं. वहीं डीएमके एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सभी सीटें हार गईं. इस चुनाव में कांग्रेस को 42.57 प्रतिशत, डीएमके को 22.69 प्रतिशत और एआईएडीएमके को 18.10 प्रतिशत वोट मिले. इस चुनाव में बीजेपी भी राज्य की 15 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन 14 सीटों पर इसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
11. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1996 Result Summary:
1996 के लोकसभा चुनाव में तमिल मनीला कांग्रेस (TMC) नाम से एक नई पार्टी उभर कर आई और इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया. 1999 के आम चुनाव में तमिलनाडु में करीब 4.25 करोड़ वोटर्स थे. राज्य की 39 सीटों पर 749 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे. इस चुनाव में राज्य का वोटिंग प्रतिशत घटकर 66.93 प्रतिशत हो गया. सत्ता विरोधी लहर के बाद तमिलनाडु में कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया. पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. वहीं बीजेपी राज्य की 37 सीटों पर चुनाव लड़ी और एक पर भी खाता नहीं खोल पाई. दूसरी तरफ तमिल मनीला कांग्रेस ने 20 और डीएमके ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की. सीपीआई के खाते में भी दो सीटें आईं. कांग्रेस का वोट शेयर घटकर 18.26 प्रतिशत हो गया. डीएमके को 25.63 प्रतिशत, तमिल मनीला कांग्रेस को 27 प्रतिशत, एआईएडीएमके को 7.84 प्रतिशत वोट मिले.
12. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1998 Result Summary:
1998 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस का पत्ता पूरी तरह साफ हो गया. इस चुनाव में राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर 296 प्रत्याशी मैदान में थे. तमिलनाडु में 1998 में करीब 4.5 करोड़ वोटर थे, इनमें से मात्र 57.95 प्रतिशत वोटर्स ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तमिलनाडु में 1957 के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत इतना कम रहा. कांग्रेस ने राज्य की 35 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा औऱ सभी सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. 1998 के आम चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके को 18, डीएमके को 5, तमिल मनीला कांग्रेस को 3 और जनता पार्टी को एक सीट मिली. वहीं क्षेत्रीय पार्टियां मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके, MDMK) 3 और पट्टाली मक्कल काची (पीएमके, PMK) 4 लोकसभा सीटों पर जीत गईं. इस चुनाव में राज्य में कांग्रेस का वोट प्रतिशत घटकर 4.78 फीसदी तक आ गया. वहीं एआईएडीएमके को 25.89 प्रतिशत, डीएमके को 20.08 प्रतिशत और तमिल मनीला कांग्रेस को 20.19 प्रतिशत वोट मिले.
13. Tamil Nadu Lok Sabha Election 1999 Result Summary:
1999 में हुए लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके और एमडीएमके ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और देश में एनडीए की सरकार बनी. दूसरी ओर कांग्रेस और एआईएडीएमके ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 1999 के आम चुनाव में 362 कैंडिडेट्स ने दाव खेला. राज्य में उस समय 4.77 करोड़ वोटर्स थे और इस चुनाव में 57.98 प्रतिशत वोटिंग हुई. 1999 के आम चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके को 12, एआईएडीएमके को 10, पीएमके को 5, एमडीएमके को 4, बीजेपी को 4, कांग्रेस को 2 और सीपीएम को 2 सीटें मिलीं. इस चुनाव में राज्य में एआईएडीएमके को 25.68 प्रतिशत, डीएमके को 23.13 प्रतिशत, कांग्रेस को 11.10 प्रतिशत, पीएमके को 8.21 प्रतिशत, बीजेपी को 7.14 प्रतिशत और एमडीएमके को 5.95 प्रतिशत वोट मिले. तमिल मनीला कांग्रेस को भी 7.15 प्रतिशत वोट मिले लेकिन एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई.
14. Tamil Nadu Lok Sabha Election 2004 Result Summary:
2004 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों पर 571 उम्मीदवार खड़े हुए. राज्य में उस समय 4.72 लाख वोटर्स थे. 2004 के आम चुनाव में तमिलनाडु में 60.81 प्रतिशत वोटिंग हुई, पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में करीब 3 फीसदी का इजाफा हुआ. इस चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस ने 10, डीएमके ने 16, पीएमके ने 5, एमडीएमके ने 4 और सीपीआई, सीपीएम 2-2 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके और बीजेपी राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस चुनाव में एआईएडीएमके को 29.77 प्रतिशत, डीएमके को 24.60 प्रतिशत, कांग्रेस को 14.40 प्रतिशत, पीएमके को 6.71 प्रतिशत, एमडीएमके को 5.83 प्रतिशत और बीजेपी को 5.07 प्रतिशत वोट मिले. 2004 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद डीएमके और एमडीएमके ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को समर्थन दिया और देश में यूपीए की सरकार बनी.
15.Tamil Nadu Lok Sabha Election 2009 Result Summary:
2009 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों पर 823 प्रत्याशी खड़े हुए. उस वक्त राज्य में 4.16 करोड़ वोटर्स थे. 2009 के चुनाव में राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर 823 कैंडिडेट्स मैदान में रहे. इस चुनाव में डीएमके ने 18, एआईएडीएमके ने 9, कांग्रेस ने 8 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं सीपीआई, सीपीएम, एमडीएमके और विदुथलई चिरुथिगल काची (वीसीके) को एक-एक सीट मिली. 2009 के आम चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस को 25.09 प्रतिशत, एआईएडीएमके को 22.88 प्रतिशत, कांग्रेस को 15.03 प्रतिशत वोट मिले. राज्य में कांग्रेस, डीएमके और वीसीके साथ मिलकर चुनाव लड़ीं और केंद्र में एक बार फिर यूपीए की सरकार बनी.
16. Tamil Nadu Lok Sabha Election 2014 Result Summary:
तमिलनाडु में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का दबदबा रहा. इस चुनाव के दौरान राज्य में कुल 5.5 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स थे. वहीं तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 845 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे. 2014 के आम चुनाव में तमिलनाडु में 73.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस चुनाव में एआईएडीएमके और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. एआईएडीएमके ने 37 और बीजेपी ने एक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. वहीं यूपीए गठबंधन में शामिल कांग्रेस और डीएमके को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा. दोनों ही पार्टियां एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाईं. वहीं पीटीके एक सीट जीतने में कामयाब रही. इस चुनाव में एआईएडीएमके को 44.92 प्रतिशत, डीएमके को 23.91 प्रतिशत, बीजेपी को 5.56 प्रतिशत और कांग्रेस को 4.37 प्रतिशत वोट मिले.
17. Tamil Nadu Lok Sabha Election 2014 Summary:
2019 में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. राज्य में डीएमके, कांग्रेस और वीसीके साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी, एआईएडीएमके, पीएमके और तमिल मनीला कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वर्तमान में राज्य में कुल 5.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 2.92 करोड़ पुरुष, 2.98 करोड़ महिलाएं और 5,472 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…