जयपुर: देश में कौन बनेगा पीएम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वहीं 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. राजस्थान में 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को मतदान होगा. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान कर जनता उम्मीदवार के भाग्य का फैसला लिखेगी. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. जोधपुर लोकसभा सीट को लेकर मतदान के लिए 2566 पोलिंग बूथ हैं।
जोधपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. दोनों ही पार्टियों ने जोधपुर लोकसभा सीट पर राजपूत उम्मीदवार पर विश्वास जताया है. भाजपा ने दो बार सांसद रहे गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से करणसिंह उचियारड़ा चुनावी मैदान में है।
दूसरे चरण में जोधपुर सहित 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे. इनमें बाड़मेर, जालौर, अजमेर, पाली, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, भीलवाड़ा में चुनाव होंगे. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 8 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. आपको बता दें कि जोधपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें भाजपा के पास है, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है।
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…