जयपुर: देश में कौन बनेगा पीएम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वहीं 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. राजस्थान में 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को मतदान होगा. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान कर जनता उम्मीदवार के भाग्य का फैसला लिखेगी. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. जोधपुर लोकसभा सीट को लेकर मतदान के लिए 2566 पोलिंग बूथ हैं।
जोधपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. दोनों ही पार्टियों ने जोधपुर लोकसभा सीट पर राजपूत उम्मीदवार पर विश्वास जताया है. भाजपा ने दो बार सांसद रहे गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से करणसिंह उचियारड़ा चुनावी मैदान में है।
दूसरे चरण में जोधपुर सहित 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे. इनमें बाड़मेर, जालौर, अजमेर, पाली, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, भीलवाड़ा में चुनाव होंगे. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 8 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. आपको बता दें कि जोधपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें भाजपा के पास है, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…