देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू ने कांग्रेस को टाटा बाय बाय बोल दिया है. पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई कांग्रेस के टिकट पर लैंसडॉन विधानसभा से चुनाव लड़ी थी. वहीं कांग्रेस से कई बार गंगोत्री के विधायक […]
देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू ने कांग्रेस को टाटा बाय बाय बोल दिया है. पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई कांग्रेस के टिकट पर लैंसडॉन विधानसभा से चुनाव लड़ी थी. वहीं कांग्रेस से कई बार गंगोत्री के विधायक रहे विजय पाल सजवाण ने भी पार्टी को टाटा बाय बाय कर दिया है।
वहीं विजय पाल सजवाण के साथ एक और पूर्व विधायक मालचंद ने भी कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. पुरोला से मालचंद विधायक रहे है. इधर कुछ और पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी को जल्द ही छोड़ सकते, जिनमें से एक विधायक धन सिंह नेगी ने पार्टी को छोड़ भी दिया है. धन सिंह नेगी टिहरी विधान सभा से विधायक रहे है।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी से जिसे जाना है वो जा सकता है. ये लोग अवसरवादी है. दूसरी तरफ भाजपा इन सभी का खुले हाथों से स्वागत कर रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है कि वो भी जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते है. इसको लेकर हरक सिंह रावत की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके तमाम करीबी धीरे धीरे भारतीय जनता पार्टी में जा रहे है।