लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अमेठी में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के जिला सचिव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. अमेठी से मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए भी आज अच्छी खबर नहीं आई. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अमेठी में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के जिला सचिव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. अमेठी से मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए भी आज अच्छी खबर नहीं आई. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने दोनों नेताओं को भाजपा का पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया. बता दें कि नेताओं का इंडिया गठबंधन और एनडीए में शामिल होने का दौर जारी है।
टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ बगावत देखने को मिल रही है. वहीं विजयंत जय पांडा ने बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और कांग्रेस के जिला सचिव को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. अमेठी के भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की नीतियों को सराहा. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के मद्देनजर काम करने की बात कही।
आपको बता दें कि अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. वहीं राहुल गांधी को प्रत्याशी घोषित करने में देरी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा था. कांग्रेस की पहली लिस्ट में वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी को टिकट मिला है. पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. अमेठी छोड़कर वायनाड से राहुल गांधी को उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भाजपा ने चुटकी ली थी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट कर लिखा था कि कांग्रेस सरदार अमेठी से भागे, इस बार वायनाड में भी हार होगी. तीसरी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार।
SBI ने चुनाव आयोग को दिया इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा, SC ने दिया था आदेश