Inkhabar logo
Google News
Lok Sabha Election 2024: अजय राय ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, बताया भाजपा की बी टीम

Lok Sabha Election 2024: अजय राय ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, बताया भाजपा की बी टीम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। अजय राय की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा है कि भाजपा और कांग्रेस, एक ही तरीके से काम कर रहे हैं।

अजय राय का ‘आप’ पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर अजय राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो पहले भी पूरी तरीके से बीजेपी से मिले हुए थे। 2014 में जब वह चुनाव लड़ने आए थे तो वह सेटिंग गेटिंग के साथ आए थे। अजय राय ने कहा कि वो भी जहां तक मेरी जानकारी है, मेरी व्यक्तिगत जो राय , वो भी भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था- ‘पहले दिल्ली में भी दो पार्टियाँ होती थीं, दोनों ने ग़दर मचा रखी थी, सेटिंग थी कि 5 साल तुम लूटो और 5 साल तुम लूटो।’

क्या बोले केजरीवाल?

AAP नेता ने बिना नाम लिए भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता दुखी थी, त्रस्त थी। केजरीवाल ने कहा कि जनता के पास विकल्प नहीं था। इससे नाराज हुए तो उसको वोट दे दिया। उससे नाराज हुए तो इसको वोट दे दिया। उन्होंने कहा कि फिर ऊपर वाले ने एक चमत्कार किया और एक नई पार्टी आई। आम आदमी पार्टी, ईमानदार और कट्टर देश भक्त पार्टी।

Tags

ajay raiArvind Kejriwalcongresslok sabha electionLok sabha election 2024Lok Sabha Election 2024 LiveUP Lok Sabha Chunav 2024UP Lok Sabha Election 2024अजय रायअरविंद केजरीवालकांग्रेसयूपी लोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनाव 2024 लाइव
विज्ञापन