Lok Sabha Election 2024: फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका! एनडीए में शामिल होने के संकेत

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है. सीट शेयरिंग पर चर्चा के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा है कि मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबुते पर […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका! एनडीए में शामिल होने के संकेत

Deonandan Mandal

  • February 15, 2024 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है. सीट शेयरिंग पर चर्चा के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा है कि मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबुते पर चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई दो राय नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे. वहीं फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अलग-अलग पार्टियों की अलग-अलग मजबूरियां होती है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी सभी इंडिया गठबंधन के एक पार्ट रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया ममता बनर्जी

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया है. अगर देखा जाए तो फारूक अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन के सबसे भरोसेमंद साथी थे, लेकिन उनकी पार्टी ने खुद के दम पर लड़ने का फैसला किया है. वहीं इंडिया गठबंधन के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है. इससे पहले बिहार के नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से किनारा बना चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

Advertisement