Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Election 2019 third Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान खत्म, तीसरे चरण में कुल 63.24 फीसदी वोट पड़े

Lok Sabha Election 2019 third Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान खत्म, तीसरे चरण में कुल 63.24 फीसदी वोट पड़े

Lok Sabha Election 2019 third Phase Voting Highlights: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में आज यानी मंगवलार 23 अप्रैल को 14 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग हई. यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल समेत 16 राज्यों की 117 सीटों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था में वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक कुल 63.24 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
Lok-Sabha-Election-2019-third-Phase-Voting-Live-Updates
  • April 23, 2019 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Lok Sabha Election 2019 third Phase Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 14 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 117 सीटों पर मतदान वोटिंग हुई. केरल के वायना और गुजरात के गांधीनगर सीट पर भी आज वोटिंग हुई जहां वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधीनगर सीट से पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबट ट्वीट कर बताया कि वह अहमदाबाद में आज वोट डालेंगे. साथ ही उन्होंने देशवासियों ले वोटिंग करने की अपील की.

यूपी की मैनपुरी सीट से सपा नेता और पू्र्व सीएम मुलायम सिंह यादव, बिहार की मधेपुरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार शरद यादव, पुरी से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले समेत कई प्रमुख नेताओं की चुनावी किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई. भीषण गर्मी के बीच भी लोग घंटों वोट देने के लिए लाइन में खड़े रहे. ओडिशा में 58.18 फीसदी, त्रिपुरा में 78.52 फीसदी, यूपी में 57.74 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 79.36 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 65.91 फीसदी, दादर और नागर हवेली में 71.43 फीसदी और दमन-द्वीप में 65.34 फीसदी वोट पड़े

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 5, महाराष्ट्र की 14, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26 सीटों, असम की 4, पश्चिम बंगाल की 5, गोवा की 2, कर्नाटक की 14, जम्मू कश्मीर की एक, केरल की सभी 20 सीट, ओडिशा की 6, दादरा एवं नगर हवेली की एक और दमन व दीव की एक सीट शामिल है. इसके अलावा दूसरे चरण में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था ने होने की वजह से रोक दी गई तमिलनाडु के वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट पर भी आज मतदान संपन्न हुआ.

Tags

Advertisement