नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हुए टाइम्स नाउ-VMR ऑपिनियन पोल सर्वे में बड़ी खबर सामने आई है. सर्वे के मुताबिक, आगामी आम चुनाव में बीजेपी समेत एनडीए दल 545 सीटों से 252 सीटों पर जीत हासिल करता नजर आ रहा है जो बहुमत के जादूई आंकड़े से 20 सीटें दूर है. वहीं कांग्रेस समेत यूपीए इस 147 सीट तो 144 सीट अन्य के खाते में जा सकती हैं. सर्वे के अनुसार,बीजेपी 282 से 215 पर आ सकती है, वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी 2014 में मिली 44 से 96 सीटों तक पहुंच सकती है. आइए जानते हैं सभी प्रदेशों के आंकड़ें क्या कहते हैं.
उत्तर प्रदेश में मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा के महागठबंधन का जादू चलता नजर आ रहा है. सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 80 में से 51 सीटें महागठबंधन जीत सकता है जबकि एनडीए के खाते में 27 और यूपीए सिर्फ 2 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में 48 सीटों से एनडीए को 43 और यूपीए को 5 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य की झोली यहां खाली रह सकती है.
ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल की 42 सीटों से टीएमसी को 32, एनडीए को 9 और यूपीए को सिर्फ 1 सीट मिल सकती है. बिहार की 40 सीटों से एनडीए (बीजेपी+जेडीयु+लोजपा और अन्य) को 25 सीटें मिल सकती हैं. जबकि यूपीए ( आरडेजी+कांग्रेस और अन्य) के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं. वहीं तमिलनाडू की 39 सीटों से यूपीए को 35, एआईडीएमके को 4 सीटें मिल सकती है, जबकि एनडीए का खाता खुलना मुश्किल हो सकता है.
मध्य प्रदेश की 29 सीटों से एनडीए को 23, यूपीए को 6 और बीएसपी समेत अन्य को शून्य सीट मिल सकती है. वहीं कर्नाटक की 28 सीटों से यूपीए और एनडीए के खाते में 14-14 सीटें आने का अनुमान है. जबकि गुजरात की 26 सीटों से एनडीए 24 जीत सकती है, वहीं यूपीए को सिर्फ 2 सीट मिल सकती हैं. वहीं आंध्र प्रदेश की 25 सीटों से वाईएसआरसीपी 23, टीडीपी 2 सीटों पर जीत सकती है.
राजस्थान की 25 सीटों से एनडीए 17 और यूपीए 8 पर सिमट सकती है, वहीं बसपा और अन्य दलों को शून्य मिलता नजर आ रहा है. ओडिशा की 21 सीटों से एनडीए को 13 और बीजेडी को 8 सीटें मिल सकती हैं. केरल में यूडीएफ को 16, एलडीएफ को 3 और एनडीए के खाते में 1 सीट जा सकती है. वहीं तेलंगाना की 17 सीटों से टीआरएस 10, यूपीए को 5 सीट मिल सकती हैं. वहीं यूपीए और एनडीए को एक-एक सीट मिलने का आसार है.
टाइम्स के इस पोल के मुताबिक, झारखंड की 14 सीटों में यूपीए को 14, एनडीए को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. असम की 14 सीटों में से एनडीए को 8, यूपीए को तीन, एआईयूडीएफ को दो और अन्य को एक सीट मिल सकती हैं. पंजाब की 13 सीटों से यूपीए को 12 और आम आदमी को 1 सीट मिल सकती है. जबकि एनडीए को यहां शून्य पर संतुष्ट रहना पड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों से यूपीए को 6, एनडीए को 5 सीटें मिल सकती हैं. हरयाणा की 10 सीटों से एनडीए के खाते में 8 और यूपीए को 2 सीट मिल सकती हैं. जम्मू कश्मीर की 6 सीटों से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 4, यूपीए-एनडीओ के हिस्से में 1-1 सीट आ सकती है. जबकि पीडीपी एक भी सीट लेती नजर नहीं आ रही है. उत्तराखंड की 5 सीटों से एनडीए सभी पर जीत हासिल करता नजर आ रहा है. यानी उत्तराखंड में 2014 की तरह एनडीए क्लीन स्वीप कर सकता है.
राजधानी दिल्ली की 7 सीटों से एनडीए 6 सीटें जीत सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिल सकती है. दिल्ली में कांग्रेस का खाता खुलता नहीं नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों से एनडीए 3 और यूपीए को 1 सीट मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीट एनडीए के खाते में जा सकती हैं. मनीपुर की 2 सीटों से एनडीए और यूपीए को 1-1 सीट मिलने के आसार हैं. वहीं त्रिपुरा की 2 सीटों पर एनडीए अपना कब्जा जमा सकती है.
गोवा की 2 सीटों से एनडीए और यूपीए 1-1 पर जीत हासिल कर सकते हैं. नागालैंड की 1 सीट एनडीए को जाने का अनुमान है. मिजोरम की 1 सीट एनडीए, मेघालय की 1 सीट एनडीए, दमन की 1 सीट पर भी एनडीए और दादरा और नागर हवेली की 1 सीट पर एनडीए को जीत मिल सकती है. यानि जिन अधिकतर राज्यों में सिर्फ 1 लोकसभा सीट हैं, उनके एनडीए में जाने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि अंतिम फैसला जनता जनार्दन का होगा.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…