Lok Sabha Election 2019 Sixth Phase Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. 12 मई शाम 8 बजे तक कुल 62.27 फीसदी मतदान हुआ जिसमें 80.16 फीसदी के साथ वेस्ट बंगाल सबसे आगे रहा. उत्तर प्रदेश में 54.24 फीसदी, बिहार में 59.29 प्रतिशत, झारखंड में 64.50 और मध्य प्रदेश में 62.06 फीसदी और दिल्ली में 58.01 फीसदी मतदान हुआ.
नई दिल्ली. Lok Sabha Election 2019 Sixth Phase Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर हो रही वोटिंग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में कुल 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. छठे चरण के चुनाव में दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें करीब 1000 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. आज यूपी की 14 लोकसभा सीट, दिल्ली की सभी 7 सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, मध्य प्रदेश की 8 सीटें, बिहार की 8 सीटें, पश्चिम बंगाल की 8 और झारखंड की 4 सीटों के लिए वोटिंग हुई है.
सुबह 6 बजे के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग स्टेशन के बाहर लाइन में लग गए थे. आज यूपी के आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोपाल से दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, दिल्ली की 7 अलग-अलग लोकसभा सीटों से शीला दीक्षित, अजय माकन, मीनाक्षी लेखी, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, पंजाबी सिंगर हंसराज हंस समेत कई अन्य प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत दांव पर है.
Voter turnout recorded till 8 pm in Lok Sabha Election 2019 in #Phase6: Total 62.27% voting. West Bengal- 80.16, Delhi-58.01, Haryana- 65.48, Uttar Pradesh- 54.24, Bihar- 59.29, Jharkhand- 64.50, Madhya Pradesh- 62.06 pic.twitter.com/nVVETuyigv
— ANI (@ANI) May 12, 2019