नई दिल्ली. गुरुवार 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान जारी है. आज मतदान 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 95 सीटों पर हो रहा है. दूसरे चरण में बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 10, पश्चिम बंगाल की 3, ओडिशा की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की , तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, पुडुचेरी की एक और मणिपुर की एक सीट पर मतदान हो रहे हैं.
सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई लेकिन 6 बजे से ही पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की वोट डालने के लिए लाइन लगी थी. कई अभिनेताओं और नेताओं ने अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया है. सुबह-सुबह ही कई अभिनेता मतदान करने पहुंच गए हैं. दक्षिण भारत में तीन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार इस बार खुद चुनाव में खड़ें हैं. तीनों ने आज सुबह अपना वोट दिया.
अभिनेता से नेता बने सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन और प्रकाश राज ने आज अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाला. कमल हासन के साथ उनकी बेटी श्रुति हासन ने भी वोट डाला. सभी अभिनेता सुबह अपने पोलिंग बूथ पहुंचे और लाइन में लगकर नंबर आने का इंतजार किया. तीनों ने अपना वोट डालकर मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 97 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर कैश जब्त होने के इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया. वहीं त्रिपुरा इस्ट सीट पर खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को होने वाले मतदान में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी नेता हेमा मालिनी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, अशोक चव्हाण, एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, बसपा नेता दानिश अली समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…