लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निर्वाचन क्षेत्र के छह बार विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राजनीतिक पार्टी गठन करने की कवायद शुरू कर दी है. मीडिाय रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने चुनाव आयोग को इस बात के लिए आवेदन भी किया है. इस निर्णय के बाद राजा भैया के करीबी माने जाने वाले उनके राजनीतिक सलाहकार कैलाशनाथ ओझा ने चुनाव आयोग के पास पार्टी के पंजीकरण के लिए नामांकन भी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नई पार्टी के आवेदन की कार्रवाई पूरी हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजा भैया जनसत्ता पार्टी के नाम से नई पार्टी बना सकते हैं. हालांकि राजा भैया की तरफ से इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित रैली के दौरान नई पार्टी और पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं. राजा भैया अपने राजनीतिक करियर के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में यूपी की राजधानी लखनऊ में 30 नंवबर को रैली करेंगे. इतना ही नहीं उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है.
30 नवंबर को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में एक भव्य रैली होने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले राजा भैया, शीर्ष बीजेपी नेताओं से लगातार संपर्क में हैं. हाल ही में राज्यसभा चुनावों के दौरान रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…