Lok Sabha Election 2019: मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 246-249 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस के महज 76-78 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. इसी तरह एमपी का सट्टा बाजार के मुताबिक नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
भोपाल. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बढ़त बना रही है. एमपी के सट्टा बाजार के हाल के भाव के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 246-249 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस महज 76-78 सीटों पर ही जीतती हुई दिखाई दे रही है. इससे पहले राजस्थान के सट्टा बाजार ने भी बीजेपी के 250 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश का सट्टा बाजार एक फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना रहा है. हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी सट्टा बाजार के अनुमान वास्तविक नतीजों के काफी करीब रहे थे. उस दौरान सट्टा बाजार के मुताबिक एमपी में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 102 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
आपको बता दें कि सट्टेबाज वर्तमान की राजनीतिक स्थिति को देखकर सट्टा लगाते हैं. सट्टा बाजार में जिस पार्टी की कम सीटें जीतने की उम्मीद रहती है, उसके भाव ज्यादा होते हैं. इसी तरह जिस पार्टी के ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद होती है, उसका भाव कम होता है. इसी भाव के आधार पर अनुमान लगाया जाता है कि चुनाव में कौनसी पार्टी आगे चल रही है.
हालांकि राजनीतिक स्थिति के आधार पर सट्टा बाजार का भाव समय-समय पर बदलता रहता है. साथ ही मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में सट्टेबाज सिर्फ पार्टियों पर ही सट्टा लगाते हैं, यूपीए और एनडीए गठबंधन के अलावा तीसरे मोर्चे को कितनी सीटें मिल रही हैं इसका अनुमान नहीं लगाया जाता है.