नई दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकसभा चुनाव यानी लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है. गुरुवार 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और 4 राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. करोड़ों लोग देशभर में सुबह 6 बजे से ही लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर वोट डालने के लिए लाइन में लगे. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री समेत 1279 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया और 23 मई को इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की- लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान! लोकसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, महेश शर्मा, किरण रिजिजू, डॉक्टर सत्यपाल सिंह, कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी, आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह, एलजेपी नेता चिराग पासवान और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में 23 मई तक के लिए कैद हो गई.
7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 7, तेलंगाना की 17, ओडिशा की 4, आंध्र प्रदेश की 25, असम की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 2, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, अरुणाचल प्रदेश की दो, मेघालय की दो और नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा की एक-एक सीट के साथ सिक्किम, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप लोकसभा सीट शामिल है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 50 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 66 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 56 प्रतिशत, मेघालय में 67.16 प्रतिशत, ओडिशा में 68 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 56 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 66 प्रतिशत, तेलंगाना में 60 प्रतिशत, अंडमान-निकोबार में 70.67 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.49 प्रतिशत, उत्तराखंड में 57.85 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 63.69 प्रतिशत, सिक्किम में 69 प्रतिशत, मिजोरम में 60 प्रतिशत, नागालैंड में 78 प्रतिशत, मणिपुर में 78.2 प्रतिशत, त्रिपुरा में 81.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 81 प्रतिशत और असम में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…