How to find your name in voter list: मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर कैसें देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम, कैसे ढूंढें पोलिंग बूथ

How to find your name in voter list at Polling Station: देशभर में चुनाव आयोग द्वारा स्थापित कई मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा. हालांकि, मतदाता केवल मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं जहां उनका नाम पंजीकृत है. यहां बताया गया है कि आप कैसे पहले अपना पोलिंग बूथ या मतदान केंद्र ढूंढे और फिर अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढें.

Advertisement
How to find your name in voter list: मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर कैसें देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम, कैसे ढूंढें पोलिंग बूथ

Aanchal Pandey

  • April 11, 2019 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वे वोट डालने और अपना नेता चुनने के योग्य हैं. मतदान पूरे देश में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा स्थापित मतदान केंद्रों पर किया जाएगा. हालांकि, मतदाता केवल उन मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं जहां उनका नाम पंजीकृत है. अब अपने बूथ की तलाश में घूमने के बजाय अब आप अपने पोलिंग बूथ को ऑनलाइन और एसएमएस के माध्यम से खोज सकते हैं.

ऑनलाइन कैसे खोजें अपना बूथ
– राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं.
– नागरिक सूचना के तहत बूथ, एसी और पीसी लिंक पर क्लिक करें.
– अपना नाम, पिता/पति का नाम/राज्य और कैप्चा कोड भरें.
– आपका पोलिंग बूथ और अन्य विवरण पृष्ठ के नीचे दिखाई देगा.

अपने पोलिंग बूथ, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र को जानने के लिए आप ‘विवरण देखें’ पर क्लिक कर सकते हैं. अपने मतदान केंद्र की खोज करने से पहले, आपको यह जांचना होगा कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं.

एसएमएस से कैसे खोजें अपना बूथ
यदि वोटर आईडी है तो पोलिंग बूथ एसएमएस के जरिए पता करें. EPIC टाइप करके अपना वोटर आईडी नंबर लिखें और 51969 या 166 पर भेज दें. एक एसएमएस वापस मिलेगा जिसमें पोलिंग बूथ का नाम और उसका स्थान होगा.

पोलिंग बूथ पर कैसे खोजें अपना नाम
पोलिंग बूथ पर जाकर अपना नाम उनकी लिस्ट में खोजें. लिस्ट में इलाके के अनुसार नाम दिए होंगे. नाम के साथ बाकि जानकारी मिलाना भी जरूरी है.

ऑनलाइन कैसे खोजें अपना नाम
www.electoralsearch.in पर जाएं.
– अपनी जानकारी भरकर नाम ढूंढें.

कॉल करके कैसे खोजें अपना नाम
– अपना एसटीडी कोड लगाकर वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करें.

एसएमएस करके कैसे खोजें अपना नाम
– फोन से ECI स्पेस अपना एपिक नंबर यानि वोटर कार्ड नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करें.

https://www.youtube.com/watch?v=5ia2ayODDis&fbclid=IwAR0Q9Okb43f8ENJZ4ZjqTTtXtWGTY7pn4TrWTQIMFreZXGzCLNcKimWB_lA&app=desktop

स्मार्टफोन से कैसे खोजें अपना नाम
– अपने स्मार्टफोन में मतदाता हेल्पलाइन ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
– सभी जानकारी भरकर सर्च पर क्लिक करें.

Lok Sabha Elections 2019: घर से दूर रहकर कैसे करें लोकसभा चुनाव में मतदान, ऐसे करें ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन

India Elections 2019 Google Doodle: गूगल ने डूडल बनाकर मतदान की अपील की, पोलिंग बूथ पर बजे ढोल, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया

Tags

Advertisement