नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है और सभी पार्टियां इन दिनों ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच मथुरा में सबको फिल्म शोले का रिप्ले देखने को मिला. जी हां, मथुरा से चुनाव में हाथ जमा रही बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए उनके पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने रविवार को मथुरा में चुनाव प्रचार किया. इस के साथ ही सोमवार यानी की आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मथुरा के चैमुहां में एक जनसभा संबोधित करेंगे. इससे पहले हेमा मालिनी ने अपने चुनावी प्रचार को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर लोगों के काफी रिएक्शन भी देखने को मिले थे.
चुनाव प्रचार के दौरान धर्मेंद्र ने अपनी और हेमा स्टारर फिल्म शोले के सबसे फेमस डायलॉग का सहारा लेते हुए कहा कि गांव वालों, हेमा जी के लिए ही वोट करना. नहीं तो आप-पास की किसा पानी की टैंकी पर चढ़ जाऊंगा और वहां बहुत मौसी को पुकारूंगा. बहुत मौसियां आ जाएंगी.
हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. आज धर्मजी मथुरा में रहेंगे और मेरे पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. मथुरा की जनता उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रही है और वो ये सुनना चाहती है कि वो इस दौरान क्या कहेंगे. चुनाव प्रचार के लिए निकलने से ठीक पहले मथुरा में मेरे घर में ली गई एक तस्वीर.
वहीं इससे पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए एक ऑडियो क्लिप जारी कर मथुरा के लोगों से उन्हें वोट करने की अपील की थी. ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी. 2 मिनट और 51 सेकंड लंबी इस ऑडियो क्लिप में अपने फिल्मी नामों के ज़रिए उन्होनें मथुरा के लोगों से हेमा मालिनी को वोट कर जीत दिलाने का आग्रह किया था.
साथ ही धर्मेंद्र ने अपने ऑडियो संदेश की शुरुआत गिरिराज महाराज की जय हो और राधे राधे के साथ के साथ किया था और कहा था कि वे इस प्यार के हमेशा ऋणी रहेंगे. इससे पहले हाल ही में हेमा मालिनी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हेमा मालिनी से बंदरों के आतंक से बचाने के लिए मदद की मांग की गई थी.
इस वीडियो में हेमा मालिनी कहती हैं सहअस्तित्व है न. मंकी कहा जाएगा ? प्रॉब्लम क्या है, यहां आने वाले यात्री फ्रूटी देते हैं, समोसा दे दे के उनको खराब कर दिया है. उनको सिर्फ फल दीजिए. वे किसी को कुछ नहीं कहेंगे.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…