पटना: बिहार में महागठबंधन की सीटों का एलान हो चुका है. आरजेडी 20 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गई है जबकि कांग्रेस के हिस्से में 9, आरएलएसपी के हिस्से में पांच और हम के खाते में 3 सीटें गई हैं. महागठबंधन में सीपीआई-सीपीएम को जगह नहीं मिली. लिहाजा कन्हैया कुमार का राजनीतिक भविष्य अधेंरे में चला गया. दरअसल कन्हैया सोच रहे थे कि आरजेडी महागठबंधन में सीपीआई शामिल होगी और उनको आसानी से लोक सभा का रास्ता मिल जाएगा.
लेकिन क्रिकेट की तरह राजनीति में अनिश्चित्ताओं का खेल है, जहां कई बार सोचा हुआ नहीं होता है. अब बेगूसराय सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा. एक तरफ आरजेडी बेगूसराय सीट से तनवीर हसन को मोर्चे पर लगाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह के नाम की चर्चा चल रही है. इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच में से बेगूसराय सीट निकाल पाना कन्हैया के लिए काफी मुश्किल होगा.
चुनावी पंडितों की मानें तो बिहार में ज्यादातर सीटों पर वोटिंग ‘मोदी फिर से’ या ‘मोदी नहीं की’ लाइन पर ही होगी और बेगूसराय में मोदी विरोधियों की पहली पसंद तनवीर हसन होंगे जो पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह के मुकाबले पचास हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे थे.
लोकसभा चुनाव 2019 में सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के सामने संभवत: बीजेपी के गिरिराज सिंह होंगे, जिनका कर्मक्षेत्र ही बेगूससराय माना जाता है. गिरिराज सिंह की बुआ का घर भी बेगूसराय में ही है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से जमशेद अशरफ के नाम की भी चर्चा है. देखना होगा कि बीजेपी बेगूसराय की हाई प्रोफाइल सीट पर किसे मोर्चे पर लगाती है.
बेगूसराय में जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां कुल 19 लाख 53 हजार मतदाता हैं जिनमें 1038983 पुरुष और 9,13962 महिला मतदाता हैं. बेगूसराय में सबसे ज्यादा 380000 भूमिहार मतदाता हैं और फिर दूसरे नंबर पर मुस्लिम मतदाता हैं जिनकी संख्या 284000 है. इनके अलावा अन्य जातियों में 225000 यादव हैं, 140000 कुर्मी, 125000 कुशवाहा, 75 हजार राजपूत, 50000 कायस्थ, 80000 ब्राह्मण, पंद्रह हजार पासवान, सात हजार निषाद, सात हजार मुसहर और 1 लाख अन्य जाति के लोग हैं.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…