Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Election 2019 15 Points: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान, जानें 15 महत्वपूर्ण बातें

Lok Sabha Election 2019 15 Points: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान, जानें 15 महत्वपूर्ण बातें

Lok Sabha Election 2019 15 Points: 2019 लोकसभा चुनाव की तरीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. देश भर में 7 चरणों में मतदान होगा. 2019 लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ वोटर देश का प्रधानमंत्री चुनेंगे. दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षा कराना चुनाव आयोग के लिए हमेशा से दिक्कतों भरा रहा है. लेकिन इस बार दुर्गम क्षेत्रों में वोटिंग के दौरान हाईटेक व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement
Lok Sabha Election 2019 15 Points
  • March 10, 2019 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Lok Sabha Election 2019 15 Points: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है. 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की शुरूआत 11 अप्रैल से होगी और 19 मई को अंतिम चरण में कई राज्यों में वोट डाले जाएंगे. 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी साथ ही कराए जाएंगे. मालूम हो कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार की शाम लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

2019 लोकसभा चुनाव की 15 बड़ी बातें-

-इस बार कुल 90 करोड़ वोटर इस सबसे पड़े चुनावी पर्व में हिस्सा लेंगे.
-सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट (VVPAT) की व्यवस्था की जाएगी.
-ईवीएम में उम्मीदवारों की फोटो भी होगी.
-मतदाताओं को वोटर स्लिप चुनाव के 5 दिन पहले मिलेगी.
-ईवीएम की मूवमेंट पर जीपीएस से निगरानी रखी जाएगी.
-सभी राज्यों में अनुभवी ऑब्जर्वर जाएंगे.
-पेड न्यूज पर सख्त कार्रवाई होगी.
-हर उम्मीदवार को फॉर्म 26 भरना पड़ेगा.
-2019 लोकसभा चुनावों के दौरान लाखों अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती होगी.
-आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है.
-2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए रात 10 बजे से 6 बजे तक लाउडस्पीकर प्रतिबंधित.
– 2019 लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर खर्च किया गया पैसा कुल खर्च में जोड़ा जाएगा.
-मीडिया से गुजारिश की गई है कि वे निष्पक्ष चुनाव के लिए हरसंभव मदद करें.
-गूगल और फेसबुक से राजनीतिर विज्ञापनों की जांच करेंगे.
-सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली समेत अन्य जरूरी सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएगी.

Lok sabha Elections 2019 Date Voting Results: लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों की आधी-अधूरी तैयारी से चुनाव आयोग ने कर दिया ऐलान?

Statewise Lok Sabha Election Date 2019: 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा 2019 चुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे

Tags

Advertisement