नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान है. आज यानी गुरुवार 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट पर लगातार ईवीएम खराब हो रही हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि अब तक 100 से ज्यादा ईवीएम बदली जा चुकी हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार कुछ सीटों पर शाम चार बजे तकमतदान होगा, जबकि कुछ सीटों पर पांच बजे तक और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान जारी रह सकता है.
वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान जारी है. इसके साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में वोटिंग की जा रही है. साथ ही छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, असम की 5 सीटओडिशा की 4 सीट, ओडिशा की 4 सीट, महाराष्ट्र की 7, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर वोटिंग जारी है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोटिंग जारी है. वहीं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत 9 ऐसे राज्य जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो जाएगा. यानी की अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप में सभी सीटों पर वोटिंग समाप्त हो जाएगी. इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह 9 बजे तक तेलंगाना मं 10.6 फीसदी, असम में 10.2 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 13.3 फीसदी और अंडमान और निकोबार में 5.83 फीसदी मतदान हुआ है.
बता दें कि वहीं आज सुबहा से सहारनपुर में 8 प्रतिशत, कैराना में 10 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 10 प्रतिशत, मेरठ में 10 प्रतिशत, बिजनौर में 11 प्रतिशत, बागपत में 11 प्रतिशत, गाजियाबाद में 12 प्रतिशत और गौतमबुद्धनगर में 10 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके अलावा और कई स्थानों पर ईवीएम के खराब होने की खबरें सामने आई है, जिनमें मेरठ, बिजनौर, बागवत, कैराना, मुजफ्फरनगर और भी एक दो जगह से खबरें सामने आ रही है.
साथ ही बताया जा रहा है कि इस जगहो पर वोटिंग के कुछ देर बाद ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है, जिसके चलते वोटिंग भी देरी से हो रहे हैं. इसे साथ ही वोटिंग मशीने लाने और बदने में भी समय निकल रहा है, जिसकी वजह से मतदान 10 मिनट तक प्रभावित हुआ है.
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…