नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लोकतंत्र के महापर्व के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच वोट डाले जाएंगे. अगली सरकार किसकी बनेगी, यह 23 मई को पता चलेगा. लेकिन चुनाव यूं ही नहीं हो जाते. इसके लिए भारी-भरकम राशि खर्च होती है. उपकरण से लेकर सामान हर बूथ पर लाए जाते हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में कितना खर्च हुआ, इसका खुलासा तो बाद में होगा. 2014 में चुनावी खर्च में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई थी. मशीन और अन्य चीजों के अलावा हर वोटर को बूथ तक लाने के लिए भी पानी की तरह पैसा बहाया गया. बताया जाता है कि 2014 का लोकसभा चुनाव सबसे खर्चीला साबित हुआ. जितना पैसा इस चुनाव में खर्च हुआ, उसका तीन चौथाई खर्च इसके पिछले चुनावों में हुआ था.
1957 में हुआ दूसरा लोकसभा चुनाव सबसे कम खर्चीला साबित हुआ, जिसमें कुल 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन अगर बात प्रति वोटर खर्च की करें तो इसमें वक्त से साथ बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 1951 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कीमत 1 रुपये से भी कम थी और अगले 6 लोकसभा चुनाव तक भी 1 रुपया ही खर्च आया.
लेकिन 2014 के चुनाव में प्रति वोटर खर्च 50 रुपये तक पहुंच गया, जो तीन गुना ज्यादा है. इस चुनाव में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति, पोलिंग बूथ, उपकरणों की खरीद और उनके इन्स्टॉलेशन, चुनावी केंद्र पर टेंपरेरी फोन की सुविधा, मतदान की इंक से लेकर अमोनिया पेपर जैसी सामग्रियों पर खर्च आया.
यह है पूरा आंकड़ा: साल 1951-52 के चुनाव में औसत खर्च प्रति वोटर पर 0.6 पैसे था. 1957 में 0.3, 1962 में 0.34, 1967 में 0.43, 1971 में 0.42, 1977 में 0.72, 1980 में 1.54 रुपये, 1984 में 2.04 रुपये, 1989 पर 3.09 रुपये तक पहुंच गया. साल 1991 में 7.02 रुपये, 1996 में 10.08, 1998 में 11 रुपये, 1999 में 15.3 रुपये, 2004 में 15.13 रुपये, 2009 में 15.54 रुपये आया. लेकिन 2014 में इसमें अचानक बढ़ोतरी हुई और यह खर्च 46.4 तक पहुंच गया.
जब भारत का पहला लोकसभा चुनाव हुआ था तो देश में 20 करोड़ वोटर थे. हर साल मतदाता बढ़ते गए. इस बार 900 मिलियन मतदाता वोट डालेंगे. यह तादाद अमेरिका, ब्राजील और इंडोनेशिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है. पॉपुलेशन के लिहाज से देखें तो ये तीनों देश तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर आते हैं.
सूर्य देव की कृपा आज कुछ राशियों पर विशेष रूप से बरसेगी, जिससे उनके जीवन…
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिव…
उत्तर भारत में कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों…
जन सूरज के एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट में लिखा गया, "पुलिस प्रशासन ने…
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…