नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 5 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट जारी की, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है. सिन्हा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं. पटना साहिब सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से होगा. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के हामिरपुर से रामलाल ठाकुर, पंजाब से खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल (डिंपा), पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह और पंजाब के फरीदकोट से मोहम्मद सादिक को टिकट दिया गया है. शनिवार को ही शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.
पहले उन्होंने ट्वीट किया कि यह बहुत भारी मन और अपार पीड़ा की बात है कि आखिरकार मैंने उन कारणों से छह अप्रैल को भाजपा के संस्थापना दिवस के मौके पर अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह दिया जो हम सबको पता है. उन्होंने कहा, मेरे मन में अपनों के लिए कोई गलत इच्छा नहीं है क्योंकि वे मेरे परिवार को पसंद करते हैं. मैं बीजेपी में नानाजी देशमुख, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में निखरा हूं.
यहां देखें लिस्ट:
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ सकती हैं. पिछले दिनों शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि भारत का राजनीतिक भविष्य कांग्रेस है. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होना क्यों चुना तो उन्होंने कहा, यह फैसला मैंने बहुत सोच-समझकर किया है. कांग्रेस ने ही देश को आजाद कराया. हमें जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे नेता दिए.
शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने पर उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पिता ने यह फैसला बहुत देरी से लिया है. उन्हें यह काम पहले ही कर देना चाहिए था. सोनाक्षी ने कहा कि अब शत्रुघ्न के लिए आगे बढ़ने का वक्त है और उम्मीद है कि वह कांग्रेस से जुड़कर अच्छा काम करेंगे और प्रेशर महसूस नहीं करेंगे. 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक 7 चरण में चुनाव होंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…