Lok Sabha 2019 Elections: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार के पटना साहिब से टिकट दिया गया है. लोकसभा 2019 चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 5 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट जारी की, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है. सिन्हा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं. पटना साहिब सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से होगा. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के हामिरपुर से रामलाल ठाकुर, पंजाब से खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल (डिंपा), पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह और पंजाब के फरीदकोट से मोहम्मद सादिक को टिकट दिया गया है. शनिवार को ही शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.
पहले उन्होंने ट्वीट किया कि यह बहुत भारी मन और अपार पीड़ा की बात है कि आखिरकार मैंने उन कारणों से छह अप्रैल को भाजपा के संस्थापना दिवस के मौके पर अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह दिया जो हम सबको पता है. उन्होंने कहा, मेरे मन में अपनों के लिए कोई गलत इच्छा नहीं है क्योंकि वे मेरे परिवार को पसंद करते हैं. मैं बीजेपी में नानाजी देशमुख, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में निखरा हूं.
यहां देखें लिस्ट:
Congress releases another list of 5 candidates for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/6MbmEfXLkX
— ANI (@ANI) April 6, 2019
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ सकती हैं. पिछले दिनों शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि भारत का राजनीतिक भविष्य कांग्रेस है. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होना क्यों चुना तो उन्होंने कहा, यह फैसला मैंने बहुत सोच-समझकर किया है. कांग्रेस ने ही देश को आजाद कराया. हमें जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे नेता दिए.
शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने पर उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पिता ने यह फैसला बहुत देरी से लिया है. उन्हें यह काम पहले ही कर देना चाहिए था. सोनाक्षी ने कहा कि अब शत्रुघ्न के लिए आगे बढ़ने का वक्त है और उम्मीद है कि वह कांग्रेस से जुड़कर अच्छा काम करेंगे और प्रेशर महसूस नहीं करेंगे. 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक 7 चरण में चुनाव होंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.