नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस की तर्ज पर ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने अपने पार्टी नेताओं से कहा है कि जो भी लोकसभा चुनाव लड़ना ‘चाहता’ है, उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ 25000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा. ये चुनाव टिकट फीस तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए है, जहां AIADMK का मजबूत आधार है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएडीएमके ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जो आगामी आम चुनावों में खड़ा होना चाहता है वे 25 हजार रुपये भरकर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अप्लाई कर सकता है. आवेदन भेजने के लिए सभी 40 निर्वाचन क्षेत्रों (39 तमिलनाडु और 1 पुडुचेरी) की सूची जारी कर दी गई है.
AIADMK ने टिकट पाने वालों के लिए ऐसा ही नोटिफिकेशन साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले भी जारी किया था. इसी तरह पंजाब कांग्रेस ने भी टिकट पाने की दौड़ में शामिल नेताओं से 2019 लोकसभा चुनाव से पहले 25000 रुपये आवेदन फीस चुकाने को कहा था. आरक्षित सीटों के लिए आवेदन फीस 20 हजार रुपये है. पंजाब में 13 लोकसभा सीट हैं, जिसमें 4 एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इस कदम के जरिए पंजाब कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले फंड जमा करना चाहती है.
पंजाब कांग्रेस ने चंडीगढ़ कांग्रेस से भी यही करने को कहा है. आवेदन शुल्क लेने का आदेश पंजाब और चंडीगढ़ की कांग्रेस महासचिव आशा कुमारी की ओर से आया है. चंडीगढ़ से नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और लुधियाना से पूर्व सांसद मनीष तिवारी टिकट की दौड़ में हैं और नामांकन के लिए मुकाबला बहुत कठिन माना जा रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…