नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सभी पार्टियों की तैयारी शुरू हो चुकी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का किला फतह कर कांग्रेस उत्साह में है. वहीं दूसरी ओर भाजपा गठबंधन को झटके पर झटके लगते दिख रहे है. बीजेपी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दल सीट बंटवारे के मसले पर तीखा और सीधा रवैया अपना रहे है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने एनडीए से नाता समाप्त कर लिया है. अब लोक जनशक्ति पार्टी भी बीजेपी को तेवर दिखा रही है. लोजपा में नंबर दो हैसियत रखने वाले सांसद चिराग पासवान ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि सीट बंटवारे में देरी के कारण नुकसान हो सकता है.
चिराग पासवान ने मंगलवार को एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. अपने पहले ट्वीट में चिराग ने लिखा, “टीडीपी एवं रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीक़े से दूर करें” अपने दूसरे ट्वीट में चिराग ने लिखा, “गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है”
गौरतलब हो कि चिराग पासवान ने इशारों-इशारों में बीजेपी को चेतावनी दे दी है. आम चुनाव 2014 में एनडीए में शामिल लोजपा को भाजपा ने सात सीटें दी थी. इन सात सीटों में से लोजपा छह पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक लोजपा और भाजपा में सीट के बंटवारों पर कोई ठोस बातचीत नहीं हो सकी है. सीट बंटवारे के मसले पर भी रालोसपा ने एनडीए को छोड़ा था. अब देखना है कि चिराग पासवान की इस चेतावनी को भाजपा आलाकमान कितनी तवज्जों देता है.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…