नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में घोटाले को लेकर ईडी आज सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। बता दें, मनीष सिसोदिया सोमवार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए गए है। ऐसे में ईडी की टीम पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल जाएगी।
सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में किए गए घोटले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 7 दिन तक वह सीबीआई की हिरासत में रहे थे। जिसके बाद सोमवार को सीबीआई ने उन्हें राउड एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें, इससे पहले शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। फिर 4 मार्च को एक बार फिर उन्हें दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया।
मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त राजनीतिक मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उनकी सरकार में नंबर-2 और नंबर-3 की भूमिका में रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस वक्त जेल में हैं। माना जा रहा है कि शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल के कई और खास लोगों को जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर सकती हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि 24 घंटे फर्जी जांच, हर काम में रोड़े अटकाना, हर काम को रोकना, इससे मोदी सरकार को क्या हासिल होगा?
आबकारी केस: अब जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए भेजा तिहाड़
दिल्ली शराब घोटाला: ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…