Advertisement

पूर्व CM येदियुरप्पा का आग्रह : ‘मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो’, खत्म करें सांप्रदायिक तनाव

कर्नाटक। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि बी.एस. येदियुरप्पा ने मुस्लिम-स्वामित्व वाले व्यवसायों को लक्षित करने वाले हिंदू संगठनों के अभियान की आलोचना की है. बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि ‘मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो।’ इस वजह से आया बयान बता दें कि […]

Advertisement
पूर्व CM येदियुरप्पा का आग्रह  : ‘मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो’, खत्म करें सांप्रदायिक तनाव
  • April 14, 2022 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कर्नाटक। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि बी.एस. येदियुरप्पा ने मुस्लिम-स्वामित्व वाले व्यवसायों को लक्षित करने वाले हिंदू संगठनों के अभियान की आलोचना की है. बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि ‘मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो।’

इस वजह से आया बयान

बता दें कि बी.एस. येदियुरप्पा का बयान श्री राम सेना के चार कथित सदस्यों द्वारा मुस्लिम समुदाय से संबंधित फलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने और धारवाड़ में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आया है. इसके साथ ही बी.एस. येदियुरप्पा ने हिंदुत्ववादी संगठनों से इस तरह की गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया है.

ऐसे लोगोें के खिलाफ की कार्रवाई री मांग

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग आपको बता दें कि बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मेरी इच्छा है कि हिंदू और मुसलमान एक मां की संतान के रूप में एक साथ रहें. अगर कुछ असामाजिक तत्व इसमें बाधा डाल रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.इस संबंध में सीएम ने आश्वासन भी दिया है. साथ ही बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि कम से कम अब से ऐसी अप्रिय घटनाएं नहीं होनी चाहिए और हमें एकजुट रहना चाहिए. मैं इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों से भी इस तरह की गतिविधियों को रोकने की अपील करूंगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदुत्ववादी संगठनों ने मुस्लिम दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इतना ही नहीं मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसके अलावा कई संगठनों ने मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाई गई मूर्तियों और इस समुदाय के सदस्यों द्वारा संचालित टैक्सियों और ऑटो के बहिष्कार का भी आह्वान किया है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement