Advertisement

New Delhi: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नही घुसा था तेंदुआ, दिल्ली पुलिस ने किया साफ

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए गठबंधन ने बीजेपी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बना ली है. रविवार, 9 जून नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी ने साथ-साथ अन्य 71 मंत्रियों ने शपथग्रहण समारोह के दौरान शपथ ली. इस दौरान […]

Advertisement
New Delhi: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नही घुसा था तेंदुआ, दिल्ली पुलिस ने किया साफ
  • June 10, 2024 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए गठबंधन ने बीजेपी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बना ली है. रविवार, 9 जून नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी ने साथ-साथ अन्य 71 मंत्रियों ने शपथग्रहण समारोह के दौरान शपथ ली. इस दौरान देश का सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी इसमें हिस्सा लिया. लेकिन समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक घरेलू बिल्ली का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसे कई मीडिया संस्थानों ने तेंदुए कहा. दिल्ली पुलिस ने अब मामले पर सफाई दी है.

दिल्ली पुलिस ने कहा- अफवाहों से बचें

पीएम मोदी समेत अन्य 71 मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक पालतू बिल्ली कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. जिसे कई लोगों ने तेंदुआ समझ लिया और ऐसी खबरें फैलाने लगे थे कि राष्ट्रपति भवन में कई देशों राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष तेंदुआ सरेआम घूम रहा है.

लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने कहा,” कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद की गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह एक जंगली जानवर है। ये तथ्य सत्य नहीं हैं, कैमरे में कैद हुआ जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें: दिल्ली पुलिस

राष्ट्रपति भवन में 84 पशु-प्रजातियां 

सुबह से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि इतने बड़े और वीआईपी कार्यक्रम में तेंदुए की एंट्री कैसे हुई. लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि ये सिर्फ अफवाह मात्र है.

तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में बहुतायत मात्रा में जीव-जंतुओं की प्रजाति मौजूद हैं. जंगली पौधों की 136 प्रजातियों समेत 84 पशु प्रजातियां भी हैं. तो ऐसा संभव है कि ये पालतू बिल्ली भी उन्ही में से एक है.

Advertisement