Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राफेल की कीमत सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 10 अक्टूबर को सुनवाई

राफेल की कीमत सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 10 अक्टूबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत ढांडा ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर राफेल विमानों की कीमत सार्वजनिक करने की मांग की है. विनीत ढांडा द्वारा यह याचिका सोमवार को दायर की गई है जिसपर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी. राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले से ही हमलावर हैं.

Advertisement
petition over Rafale Deal in Supreme Court
  • October 8, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले पर केंद्र सरकार पर विपक्ष लंबे समय से हमलावर है वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं भी पहुंच गई हैं. सोमवार को राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है. एडवोकेट विनीत ढांडा ने याचिका दायर कर कहा है कि फ्रांस और भारत के बीच राफेल को लेकर क्या समझौता हुआ है उसे बताया जाए. याचिका में ये भी मांग की गई है की राफेल की वास्तविक कीमत कितनी है इसको बताया जाए. सुप्रीम कोर्ट 10 अक्टूबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगा. राफेल डील को लेकर एक याचिका इससे पहले भी दायर की गई थी जिसपर 10 अक्टूबर को ही सुनवाई होनी है.

बता दें कि राफेल डील को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावार है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राफेल जेट की कीमत पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस केंद्रीय सतर्कता आयोग और कैग के पास भी पहुंच चुकी है. कांग्रेस ने सीएजी और सीवीसी से मांग की है कि इस डील की जांच कर अनियमितताओं को उजागर किया जाए. राहुल गांधी का आरोप है कि प्रति विमान की कीमत यूपीए सरकार की डील के मुकाबले तीन गुना कैसे हो गई.

वहीं, इस मामले पर केंद्र सरकार का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर विमान की कीमत नहीं बताई जा सकती. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तो यहां तक कह चुके हैं कि राहुल गांधी विमान के बारे में सारी जानकारियां सार्वजनिक कराकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं. इस मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया के सामने सफाई दे चुके हैं. वहीं विपक्ष प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है.

राफेल डील पर कांग्रेस ने महीने में दूसरी बार की कैग से मुलाकात, रक्षा समझौते में अनियमितताओं को लेकर सौंपे नए दस्तावेज

अनिल अंबानी को विदेश जाने से रोकने के लिए SC पहुंची टेलीकॉम कंपनी, राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना

Tags

Advertisement