पटना. बिहार के सासाराम जिले में रविवार को आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक आरजेडी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के करीबी थे. विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे. मौजूदा समय में पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी) अध्यक्ष […]
पटना. बिहार के सासाराम जिले में रविवार को आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जानकारी के मुताबिक आरजेडी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के करीबी थे. विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे. मौजूदा समय में पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी) अध्यक्ष थे, वहीं करगहर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण उनकी इस तरह हत्या कर दी गई. बता दें करगहर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने विजेंद्र यादव को गोली मारी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण विजेंद्र यादव को मौत के घाट उतार दिया गया.
मालूम हो कि बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद से ही भाजपा राज्य में अपराधियों के बेखौफ होने को लेकर सरकार को लगातार घेरती आ रही है, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है उन्होंने ये भी कहा था कि बिहार में अब जंगल राज आ गया है. हाल ही में एक फौजी की हत्या कर दी गई, एक बेटी को गाली मार दी गई, बिहार में यह क्या हो रहा है? लाठी में तेल पिलाने वालों की सरकार आ गई है इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जब से बिहार में नीतीश-तेजस्वी की सरकार आई है तब से भाजपा नीतीश पर वार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो लालू परिवार से विजेंद्र यादव का पुराना संबंध रहा है. पिछले कुछ चुनावों में उन्होंने आरजेडी के लिए धुआंधार प्रचार भी किया था. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कई कार्यक्रमों में विजेंद्र यादव को मंच साझा करते हुए भी देखा गया था.