पटना, बिहार में सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी ने ट्वीट कर बड़ा संकेत दे दिया है. बिहार में सियासी घमासान के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, “राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी.” रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त […]
पटना, बिहार में सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी ने ट्वीट कर बड़ा संकेत दे दिया है. बिहार में सियासी घमासान के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, “राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी.” रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया, जब राज्य की राजनीति में बड़े उलटफेर की चर्चा है. एनडीए गठबंधन तोड़ने का फैसला हो गया है, और किसी भी वक्त नीतीश इसका एलान कर सकते हैं. वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, वहीं कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने राजद नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र भी सौंप दिया है.
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
बिहार में एक ओर जहाँ एनडीए की सरकार जाती नज़र आ रही है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस दौरान सभी नेताओं ने कहा है कि वे तेजस्वी के साथ हैं और उनका जो भी फैसला होगा वो उन्हें मंजूर है.
खबर है कि बीजेपी कोटे के मंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते है। वहीं, दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर पर बिहार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है. दूसरी तरफ, राबड़ी आवास पर सुबह से विधायकों के पहुंचने से हलचल तेज हो गई है. तो वहीं कांग्रेस ने खुलकर अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
सियासी उलटफेर के बीच नीतीश ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त माँगा था, जिसके बाद उन्हें 4 बजे का वक्त दिया गया है. 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे और इस मुलाक़ात के बाद वे गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना