नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहों के बीच उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और ऐसे में किसी तरह की भ्रामक खबर से चिंतित होने की कोई ज़रूरत नहीं है. बता दें, लालू को बुधवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया था. उन्हें हवाई मार्ग से पटना के एक अस्पताल से दिल्ली ले जाया गया है.
बता दें, तेजस्वी से पहले तेज प्रताप यादव ने भी पिता के सेहत की जानकारी दी थी, उन्होंने कहा था कि लालू की हालत जस की तस बनी हुई है, कोई सुधार नहीं हुआ है.
मुंगेर में गुरुवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लाभ के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा की, साथ ही घोषी टोला स्थित काली मंदिर में कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन कर लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस मौके पर आरजेडी नेता प्रमोद कुमार यादव, आदर्श कुमार, राजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसी के साथ बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड में भी लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बस्था में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. युवा आरजेडी के प्रदेश सचिव रितेश यादव की अगुवाई में ये प्रार्थना सभा की गई, इसमें कई लोगों ने भाग लिया. सभी ने भगवान से आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य में बेहतरी के लिए कामना की.
सीएम नीतीश बुधवार दोपहर पटना स्थित पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे, यहाँ उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का हालचाल जाना. लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि ‘लालू की तबीयत पहले से बेहतर है और दिल्ली ले जाकर ही उनके सारे टेस्ट करवाना बेहतर होगा. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.’
लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने लालू से रिश्तें को लेकर कहा कि, ‘हम और लालू यादव आज से नहीं, बहुत पहले से मित्र हैं. उनका सारा इलाज सारकारी खर्च पर होगा. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होंगे.’
बता दें बीते दिनों पीएम मोदी ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव को फोन कर उनसे लालू का हालचाल जाना था.
Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…