पहली बार लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. नीतीश ने मंगलवार को भी लालू की सुरक्षा में कटौती को लेकर उपजे विवाद को लेकर भी ट्वीट करके लालू पर निशाना साधा था
पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. जिसकी शुरुआत नीतीश के ट्वीट से हुई उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि “जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है” . जिसका पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “क्या आप “पेट के दाँत” ठीक करने वाले किसी डेंटिस्ट को जानते है? बिहार में जनादेश का एक मर्डरर है जिसके पेट में दाँत है। उसने सभी नेताओं और पार्टियों को ही नहीं बल्कि करोड़ों ग़रीब-गुरबों को भी अपने विषदंत से काटा है”
यहां भी रार रुकी नहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि बिहार में देश का एकलौता ऐसा स्वयं घोषित देशभक्त मुख्यमंत्री है जिसपर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है. क्या देश के किसी और मुख्यमंत्री पर निर्मम हत्या का केस और ऐसे केस को छुपाने का साहस है?” इसके बाद उन्होंने लिखा, “देश के किस देशभक्त मुख्यमंत्री पर जेएनयू के एक होनहार शोधार्थी की थीसिस चोरी करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 हज़ार का जुर्माना लगाया था? बच्चों की थीसिस चुराने वाले थीसिस चोर अपने आप को देशभक्त कहते है।”
आमतौर पर ट्विटर से दूर रहने वाले नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी लालू की सुरक्षा में कटौती को लेकर उपजे विवाद को लेकर भी ट्वीट करके लालू पर निशाना साधा था। नीतीश ने लिखा था, ‘राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!’
यह भी पढ़ें- सुरक्षा विवाद पर नीतीश का लालू पर तंज, कहा- लोगों में रौब गांठने की मानसिकता
यह भी पढ़ें – तेजप्रताप के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं