Lalu Yadav: नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच पहुंच गए हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट पर उनको रिसीव किया है। लालू प्रसाद और उनके साथ सिंगापुर पहुंचे लोगों का स्वागत करने के लिए रोहिणी का पूरा परिवार […]
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच पहुंच गए हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट पर उनको रिसीव किया है। लालू प्रसाद और उनके साथ सिंगापुर पहुंचे लोगों का स्वागत करने के लिए रोहिणी का पूरा परिवार एयरपोर्ट पर मौजूद था। बता दें कि जब व्हीलचेयर पर बैठकर लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनकी बेटी ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मंगलवार की देर रात सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। लालू के करीबी और राजद के महासचिव भोला यादव ने सिंगापुर रवाना होने से पहले बताया था कि उनकी (लालू यादव) विदेश यात्रा से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।
जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के साथ परिवार के 6 लोग सिंगापुर गए हैं। माना जा रहा है कि इलाज के सिलसिले में उन्हें लंबे समय तक सिंगापुर में रहना पड़ सकता है। इसीलिए उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई हुईं हैं।
गौरतलब है कि सिंगापुर में किडनी से जुड़ी बीमारियों के ठीक होने का अनुपात बहुत अच्छा है। यही वजह है कि राजद प्रमुख ने इलाज के लिए सिंगापुर को चुना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर लगभग 98 है। वहीं, मृत डोनर से ट्रांसप्लांट की सफलता दर 95% के करीब है। भारत की बात करें तो यहां किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर करीब 90% है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव