• होम
  • राजनीति
  • Lalan Singh : ‘डुप्लीकेट, पिछड़ा, ढोंगी…’, JDU अध्यक्ष ललन सिंह के PM मोदी पर तीखे बोल

Lalan Singh : ‘डुप्लीकेट, पिछड़ा, ढोंगी…’, JDU अध्यक्ष ललन सिंह के PM मोदी पर तीखे बोल

नई दिल्ली : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. बीते शुक्रवार ललन सिंह ने जेडीयू कार्यालय में एक मिलन समारोह रखा था. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब बिहार की सियासत और गर्मा सकती है. दरअसल उन्होंने भाजपा […]

inkhbar News
  • October 15, 2022 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. बीते शुक्रवार ललन सिंह ने जेडीयू कार्यालय में एक मिलन समारोह रखा था. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब बिहार की सियासत और गर्मा सकती है. दरअसल उन्होंने भाजपा पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

क्या बोले ललन सिंह?

अपने इस संबोधन के दौरान ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरूपिया बताया। ललन कहते हैं, बहरूपिया जिस तरह 12 दिन में 12 रूप दिखाता है, वैसे ही मोदी भी हैं. लेकिन पिछड़े समाज के बीच आकर उनका चेहरा बेनकाब हो गया है. वह घूम-घूमकर खुद को पिछड़ा वर्ग बताते हैं, जबकि वह वास्तव में हैं ही नहीं. ललन सिंह आगे कहते हैं कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री बनते ही अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में मिला दिया था. इसलिए वे वास्तविक में ओबीसी नहीं हैं.

प्रधानमंत्री को बताया ढोंगी

ललन सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने कहीं पर भी चाय नहीं बेची, बल्कि वह तो ढोंग कर रहे हैं. उन्हें बीते आठ साल के कामों का हिसाब देना चाहिए।इसके साथ उन्होंने भाजपा पर आरक्षण ख़त्म करने का भी आरोप लगाया. ललन ने कहा कि हाल ही में पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया शहरी निकाय चुनावों को लेकर आदेश, बीजेपी की ही साजिश का परिणाम था.मालूम हो कि हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी, ईबीसी के लिए आरक्षण को हटाते हुए इसे अवैध घोषित कर दिया है.

भाजपा का जवाबी हमला

इसके बाद भाजपा कहां चुप बैठने वाली थी. जहां भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ललन सिंह के बयान पर तिखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ललन सिंह ने स्तरहीन टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसा बयान स्वीकार्य नहीं होगा. राजनीति का स्तर अच्छा होना जरूरी है. प्रसाद ने आगे कहा कि ललन सिंह खुद पीएम मोदी के नाम पर सांसद का चुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव