उत्तर प्रदेश, लखीमपुर हिंसा ( Lakhimpur Incident ) की आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. यह मामला हर घंटे नए मोड़ ले रहा है. ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित किसानों के परिवार से मिलने पहुंची थी, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका […]
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर हिंसा ( Lakhimpur Incident ) की आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. यह मामला हर घंटे नए मोड़ ले रहा है. ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित किसानों के परिवार से मिलने पहुंची थी, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में ही उपवास पर बैठ गईं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में ही उपवास पर बैठ गईं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के परिवारों व अन्य किसानों से नहीं मिलूंगी, अन्न ग्रहण नही करूंगी. किसानों से मिले बिना वापस नहीँ जाऊंगी. उपवास पर बैठने से पहले उन्होंने कमरे में झाड़ू भी लगाई.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने रविवार, 3 अक्टूबर को छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, 15 घायल हो गए. कुछ किसान वाहनों की चपेट में आ गए और कई अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब 6 से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.