कुमार विश्वास ने एक ट्वीट करके ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा "अपने-अपने दलों में हर संभव तरीक़े से लोकतंत्र की बहुधा निर्मम हत्या करने वाले हमारे नेता जब-जब 'लोकतंत्र ख़तरे में है, लोकतंत्र बचाओ, लोकतंत्र मज़बूत करो' जैसे प्रलाप निहायत बेशर्मी के साथ करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद, विश्व-शांति पर प्रवचन कर रहा हो"
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ऐसे नेताओं पर निशाना साधा है जोकि अक्सर किसी भी घटना पर लोकतंत्र की हत्या की दुहाई देते रहते हैं. साथ ही कुमार विश्वास ने ऐसे नेताओं की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से कर दी है. कुमार विश्वास ने एक ट्वीट करके ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा “अपने-अपने दलों में हर संभव तरीक़े से लोकतंत्र की बहुधा निर्मम हत्या करने वाले हमारे नेता जब-जब ‘लोकतंत्र ख़तरे में है, लोकतंत्र बचाओ, लोकतंत्र मज़बूत करो’ जैसे प्रलाप निहायत बेशर्मी के साथ करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद, विश्व-शांति पर प्रवचन कर रहा हो”
कुमार विश्वास के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि राज्यसभा का टिकट काटे जाने के बाद से कुमार विश्वास को यह ज्ञान मिला है. ट्विटर पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कुमार विश्वास ने अच्छा प्रहार दिया है. रितिका शर्मा ने लिखा कि वो जो खुद में से कम निकलतें हैं. उनके ज़हनों में बम निकलते हैं. आप में कौन-कौन रहता है. हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं. कुमार विश्वास दुनिया आप जैसी राष्ट्रभक्त नहीं, ये तो दुकान चला रहे हैं साहब.
अपने-अपने दलों में हर संभव तरीक़े से लोकतंत्र की बहुधा निर्मम हत्या करने वाले हमारे नेता जब-जब “लोकतंत्र ख़तरे में है ,लोकतंत्र बचाओ, लोकतंत्र मज़बूत करो” ,जैसे प्रलाप निहायत बेशर्मी के साथ करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद , विश्व-शांति पर प्रवचन कर रहा हो??
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 18, 2018
कुछ लोगों ने कुमार विश्वास के इस ट्वीट के जवाब में नीरव मोदी का जिक्र किया है. उन्होंने नीरव मोदी कांड पर कई तंज कसे हैं.